TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

High Tech Stumps: क्रिकेट के खेल आया सबसे बड़ा अपडेट, अब बोल्ड होते आग की तरह जलेंगे स्टम्प्स

Big Bash League High Tech Stumps: जिसे आप देखकर एक बार के लिए यह कहोगे कि यह स्टंप्स वास्तव में किसी डांस क्लब या फिर किसी डांस बार से काम नहीं है, क्योंकि इनकी लाइटिंग अद्भुत है

Sachin Hari Legha
Published on: 23 Dec 2023 4:24 PM IST
High Tech Stumps
X

High Tech Stumps (photo. Social Media)

Big Bash League High Tech Stumps: जिस प्रकार भारत में आईपीएल का आयोजन हर साल किया जाता है, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में भी बिग बैश लीग (Big Bash League) का आयोजन हर साल होता है। हर सीजन में इस टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट एक अलग ही लेवल पर चला जाता है। खासकर टूर्नामेंट के नए-नए नियमों की वजह से इस बार भी कुछ ऐसे ही नए प्रयोग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के द्वारा किए गए हैं। जो की साझा करना काफी अनिवार्य हो जाता है।

स्टंप्स को बना दिया क्लब

आपको बताते चलें कि इस बार बिग बैश लीग (Big Bash League) में बेहद ही एडवांस लेवल के स्टंप्स का प्रयोग किया गया है। जिसे आप देखकर एक बार के लिए यह कहोगे कि यह स्टंप्स वास्तव में किसी डांस क्लब या फिर किसी डांस बार से काम नहीं है। क्योंकि इनकी लाइटिंग अद्भुत है, दिखने में यह बेहद ही शानदार दिखाई देते हैं। इसका एक वीडियो भी बिग बैश लीग के अधिकारी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो की खूब वायरल हो रहा है।

इसी वीडियो में दो क्रिकेट विशेषज्ञ स्टंप्स के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं और इन नई लाइटिंग के बारे में समझा भी रहे हैं। असल में ये हाईटेक लाइट्स की क्वालिटी वाले स्टंप्स ओर भी शानदार इसलिए हो जाते हैं। क्योंकि इनमें पांच तरह की लाइटिंग दिखाई देगी। यदि किसी को बोल्ड करेंगे तो इसमें पूरी तरीके से लाल कलर आ जाएगा और यह किसी दहकती हुई आग के समान दिखाई देने लगेंगे।

वहीं इसके साथ-साथ स्टंप्स करने पर इसकी लाइटिंग का कलर कुछ ओर होगा, रन आउट करने पर इसकी लाइटिंग का कलर उससे भी ज्यादा अलग होगा। ऐसे में 10 से 12 रंग बिरंगी लाइट का शो भी आपको इन स्टंप्स में दिखाई देगा। इनकी कीमत की बात करें तो यह करोड़ों में हैं। इन स्टंप्स को आज यानी 23 दिसंबर 2023 से ही इस लीग के तमाम मैचों में प्रयोग किया जाने लगा है। जिसके वीडियो भी आप देख सकते हैं:-




\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story