×

T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा गया इतिहास, युवराज सिंह के 1 ओवर में 36 रन का रिकॉर्ड ध्वस्त, इस बल्लेबाज ने बनाए 39 रन

T20 International: एक ओवर में 36 रन का रिकॉर्ड टूट गया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब एक ओवर में 39 रन का नया रिकॉर्ड हुआ स्थापित

Kalpesh Kalal
Published on: 20 Aug 2024 11:43 AM IST (Updated on: 20 Aug 2024 11:44 AM IST)
Darius Visser
X

T20 International (Source_Social Media)

T20 International: वो कहते हैं ना रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं... क्रिकेट का खेल हो या कोई और स्पर्धा... जिसमें कोई रिकॉर्ड बना तो एक ना एक दिन तो टूटकर ही रहेगा। टीम इंडिया के पूर्व सिक्सर किंग युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन कूटे थे। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए और 36 रन बना डाले थे। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में 36 रन जरूर बने, लेकिन ये रिकॉर्ड बराबरी पर ही रहा।

एक ओवर में 36 रन का टूटा रिकॉर्ड, बने 39 रन

एक ओवर में 36 रन का ये रिकॉर्ड अब टूट गया है, क्योंकि अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन का नया रिकॉर्ड बनकर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है, जी हां.... स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक ओवर में 36 रन लुटाने का जो शर्मनाक रिकॉर्ड था जो बाद में 4 बार और बना। एक ओवर में 36 रन के रिकॉर्ड भले ही 5 बन बना, लेकिन कोई तोड़ नहीं पाया था, आखिरकार ये रिकॉर्ड टूट गया है, क्योंकि अब 39 रन एक ओवर में बन चुके हैं। ये मैच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट-एशिया पेसिफिक रिजन का क्वालिफायर राउंड था।

टी20 इंटरनेशनल में समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने बनाए 39 रन

टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का ये रिकॉर्ड समोआ के बल्लेबाज डेरिसर विसर ने बनाया। जिन्होंने वानुअतु के खिलाफ खेले गए मैच में 1 ही ओवर में 39 रन ठोक दिए। इस मैच में समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने पारी के 15वें ओवर में वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में 39 रन बनाए। डेरियस विसर ने इस मैच में सिर्फ 62 गेंद में 5 चौके और 14 छक्कों से 132 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से सामोअ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। इसके जवाब में वानुअतु की टीम ने जीत का प्रयास किया, लेकिन वो 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बना सके।

वानुअतु के खिलाफ डेरियस विसर ने बनाए 39 रन

समोआ ने इस मैच में पारी के 15वें ओवर में डेरियस विसर ने पहली लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। इसके बाद चौथी गेंद नो बॉल रही, जिस पर कोई रन नहीं बना। चौथी बॉल फिर से डाली, जिस पर एक और छक्का लगाया। निपिको ने 5वीं गेंद डॉट डाली। आखिरी गेंद फिर से निपिको करने आए और नो बॉल डाली। इस पर भी कोई रन नहीं बना, एक बार फिर वो आखिरी गेंद करने आए और नो बॉल डाल गए, जिस पर विजर ने छक्का लगा दिया। फिर से आखिरी गेंद डाली और विसर ने एक और छक्का लगाकर इस ओवर में 6 छक्के के साथ ही 3 नो बॉल जोड़कर कुल 39 रन बना और इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story