TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हॉकी: एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय दल घोषित, 20 अक्टूबर से मुकाबले

वीरेंद्र लाकरा की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, प्रदीप मोर और सुरेंदर कुमार को रक्षा पंक्ति में हैं। फॉरवर्ड लाइन में तलविंदर सिंह, एसवी सुनील, निक्किन थिमैया, ललित कुमार और अफान यूसुफ हैं। मिडफील्ड में मनप्रीत,सरदार सिंह, एसके उथप्पा, चिंगलेन्साना सिंह कांगुजाम और देवेंदर वाल्मीकि होंगे।

zafar
Published on: 6 Oct 2016 6:09 PM IST
हॉकी: एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय दल घोषित, 20 अक्टूबर से मुकाबले
X

बंगलुरु: एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी दल की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान गोलकीपर पीआर स्रीजेश को सौंपी गई है। ट्रॉफी 20 अक्टूबर से मलयेशिया में शुरू हो रही है।

भारतीय दल घोषित

-मलयेशिया के कुआन्तान में इस महीने शुरू हो रही एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय दल में 18 खिलाड़ी शामिल हैं।

-कप्तानी स्रीजेश को सौंपी गई है, तो उपकप्तान मनप्रीत सिंह को बनाया गया है। मनप्रीत एसवी सुनील की जगह लेंगे।

-बदलाव के रूप में वीआर रघुनाथ को विश्राम दिया गया है। उनकी जगह जसजीत सिंह खुल्लर रक्षा पंक्ति को मजबूत करेंगे।

-आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की जगह तलविंदर और ललित कुमार को शामिल किया गया है।

लाकरा की वापसी

-फिट होने के बाद वीरेंद्र लाकरा की टीम में फिर वापसी हुई है। उनके अलावा रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, प्रदीप मोर और सुरेंदर कुमार को रक्षा पंक्ति में रखा गया है।

-फॉरवर्ड लाइन में तलविंदर सिंह, एसवी सुनील, निक्किन थिमैया, ललित कुमार और अफान यूसुफ शामिल हैं।

-मिडफील्ड में मनप्रीत के अलावा सरदार सिंह, एसके उथप्पा, चिंगलेन्साना सिंह कांगुजाम और देवेंदर वाल्मीकि होंगे।

-आकाश चिकते दूसरे गोलकीपर होंगे।

-भारत के अलावा ट्रॉफी में मेजबान मलयेशिया, कोरिया, चीन, जापान और पाकिस्तान शामिल हैं। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है।

(फोटो साभार: स्पोर्टस्टारलाइव.कॉम)



\
zafar

zafar

Next Story