×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG: विराट कोहली से कैसे बच सकता है इंग्लैंड, पूर्व दिग्गज स्पिनर ने बताया विराट को हैंडल करने का खास प्लान

IND vs ENG: विराट कोहली को रोकने के लिए इंग्लैंड टीम को पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर ने खास प्लान बताया है। जानें क्या है मोंटी का विराट से निपटने का प्लान

Kalpesh Kalal
Published on: 21 Jan 2024 3:11 PM IST
IND vs ENG: विराट कोहली से कैसे बच सकता है इंग्लैंड, पूर्व दिग्गज स्पिनर ने बताया विराट को हैंडल करने का खास प्लान
X

IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की सबसे बड़ी फाईट शुरी होने में अब चंद दिन रह गए हैं। 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है। काउंट डाउन के बीच अब दोनों ही देशों के पूर्व दिग्गजों की ओर से बयानबाजी तेज होती जा रही है। जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के दिग्गज एक-दूसरे से पार कैसे पाया जा सके और एक-दूसरे को किस प्लानिंग के तहत हराया जा सके, उसे लेकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

इंग्लैंड टीम को विराट कोहली से निपटने के लिए मोंटी पानेसर ने बताया प्लान

पूर्व दिग्गजों की सलाह देने की कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ा है, जो इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर हैं। भारत के इंग्लिश टीम के 2012-13 दौरे पर अपनी फिरकी का कमाल दिखाने वाले मोंटी पानेसर ने यहां टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से निपटने का एक बहुत ही जबरदस्त प्लान बताया है। इस प्लान के तहत मोंटी का मानना है कि इंग्लिश टीम कोहली को उनके अहंकार को निशानें पर लेते हुए टारगेट करें, जिससे उन्हें आउट होने के लिए विवश किया जा सकता है।

मोंटी पानेसर ने बताया प्लान- विराट के अहंकार को करें टारगेट

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि विराट कोहली से किस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाज पार पा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों को विराट कोहली से इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक किसी भी बड़े इवेंट ना जीतने की बात से स्लेज किया जा सकता है, जिससे वो परेशान होंगे। उनका मानना है कि कोहली के अहंकार को टारगेट करें।

कोहली को चोकर्स कहकर स्लेजिंग करने से वो हो जाएंगे परेशान- मोंटी पानेसर

इस फिरकी गेंदबाज ने आगे कहा कि, “विराट के अहंकार के साथ खेलें और मनोवैज्ञानिक रूप से उन्हें जाल में फंसाए। उनसे ऐसी बातें भी कहनी चाहिए जैसे, जब फाइनल की बात आती है तो आप लोग चोकर्स होते हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों को उन्हें इस आधार पर स्लेज करना चाहिए क्योंकि स्टोक्स ने वनडे और टी20 विश्व कप जीता है और कोहली ने नहीं जीता है और इससे वह मानसिक तौर पर परेशान होंगे।“

मोंटी ने कहा- कोहली को जेम्स एंडरसन फंसा सकते हैं रिवर्स स्विंग में

विराट कोहली इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। कोहली इन दिनों अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में उनको आउट करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है। मोंटी पानेसर से जब ये पूछा गया कि इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को इंग्लैंड का कौनसा गेंदबाज आउट करने का दम रखता है, तो उन्होंने इसके लिए जेम्स एंडरसन का नाम लिया और कहा कि, “मुझे लगता है कि यह जेम्स एंडरसन होंगे और मुझे लगता है कि कोहली रिवर्स स्विंग में फंस जाएंगे।“



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story