×

Indonesia Open 2022: एचएस प्रणय ने दमदार प्रदर्शन कर हॉन्ग कॉन्ग के दिग्गज को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Indonesia Open 2022: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Prashant Dixit
Published on: 16 Jun 2022 7:10 PM IST (Updated on: 16 Jun 2022 7:12 PM IST)
HS Prannoy Indonesia Open 2022
X

HS Prannoy Indonesia Open 2022 (image credit internet)

HS Prannoy Indonesia Open 2022 : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के दिग्गज खिलाड़ी एंग का लोंग एंगस को सीधे सेटों में हराया है। प्रणय ने इस मैच में 21-11 और 21-18 से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

एचएस प्रणय की मैच में शानदार जीत

भारत के एचएस प्रणय ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी एंगस के साथ हुए मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए, जिसे उन्होंने अंत तक बरकार भी रखा। प्रणय ने यह मुकाबला 21-11 21-18 से अपने नाम किया। इसके बाद एचएस प्रणय की क्वार्टर फाइनल में भिडंत डेनमार्क के रासमस गेमके या फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगी।

भारत के एचएस प्रणय ने पुरूष एकल में पहले हाफ में जबर्दस्त दबदबा बनाते हुए 11-3 की बढत बना ली, ब्रेक के बाद उन्होंने सहज गलतियां की जिससे एंग लोंग ने कुछ मौके बनाए। इसके बाद हालां कि क्रॉस कोर्ट पर शानदार स्मैश और बेसलाइन पर अच्छे फैसलों के दम पर प्रणय फिर एक बार हावी हो गए। प्रणय की मूवमेंट बहुत अच्छी थी, और विरोधी की गलतियों का भरपूर फायदा उठाया।

अन्य भारतीय खिलाडियों का यह हाल

एक दूसरे मुकाबले में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी समीर वर्मा वर्ल्ड के पांचवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने सीधे सेटों में 21-10, 21-13 से हराया। यह ली जि जिया के खिलाफ सात मुकाबलों में पांचवीं हार थी।

वही अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान की जोड़ी से सीधे सेटों 16-21, 13-21 से हारकर ओपन से बाहर हो गए। जबकि भारत से एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी चीन के लिये यू चेन और यू शुआन से 19-21, 15-21 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हुई है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story