×

धोनी जिस तरह से मैच के अनुरूप ढलते हैं, उसका कायल हूं : ईश सोढी

सोढी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए। खेल की गति कम करने की कला और मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिये मैं उनका कायल हूं। उन्हें पता है कि कब क्या करना है और वह अपने लक्ष्य में कामयाब रहते हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 1:04 PM IST
धोनी जिस तरह से मैच के अनुरूप ढलते हैं, उसका कायल हूं : ईश सोढी
X

चंडीगढ: राजस्थान रायल्स के कीवी लेग स्पिनर ईश सोढी का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार कम करके मैच हालात पर काबू रखने की महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिए।

ये भी देखें:16 अप्रैल : बम्बई से ठाणे के बीच चली पहली छुक छुक गाड़ी

उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट की अपनी गति है और धोनी की क्रिकेट की समझ इतनी उम्दा है कि वह इसे कम करने का माद्दा रखते हैं।

सोढी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए। खेल की गति कम करने की कला और मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिये मैं उनका कायल हूं। उन्हें पता है कि कब क्या करना है और वह अपने लक्ष्य में कामयाब रहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस तरह से सारे मैच भले ही नहीं जीत सकें लेकिन इससे कड़ी चुनौती देने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह हर मैच भले ही नहीं जीते जा सकते लेकिन मुकाबले करीबी होंगे और लगातार अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी।’’

तीनों प्रारूपों में 123 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बावजूद सोढी खुद को अनुभवहीन मानते हैं।

ये भी देखें:उड़ीसा में PM ने कहा- दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार और यहां BJP सरकार बन रही है

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 26 साल का हूं और काफी क्रिकेट खेला है लेकिन अभी भी अनुभव की कमी है। मैं अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा हूं। मैं लंबे समय तक राजस्थान रायल्स और न्यूजीलैंड के लिये अच्छा खेलना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य कल या परसों नहीं बल्कि दीर्घकालिन है ।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story