×

भारतीय टीम का कोच बनने का बारे में भविष्य में सोचूंगा : गिलेस्पी

Rishi
Published on: 16 July 2017 4:06 PM IST
भारतीय टीम का कोच बनने का बारे में भविष्य में सोचूंगा : गिलेस्पी
X

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि वह भविष्य में भारतीय टीम को प्रशिक्षित करने की दिशा में सोच सकते हैं। गिलेस्पी ने कहा, "मेरी नजर में भारतीय टीम को प्रशिक्षित करना एक शानदार काम है। मैं इस भूमिका के लिए रवि शास्त्री को बधाई देता हूं। जहां तक मेरी बात है तो मैं आने वाले समय में भारतीय टीम का कोच बनने की दिशा में सोच सकता हूं।"

गिलेस्पी ने माना कि वह भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में थे।

आस्ट्रेलिया के लिए 259 टेस्ट विकेट लेने वाले गिलेस्पी को अभी हाल ही में पापुआ न्यू गिनी का कोच कोच चुना गया है। गिलेस्पी ने एकदिवसीय मैचों में भी 142 विकेट लिए हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story