×

ICC RANKING: गेंदबाजी में भारत की छलांग, पहले पायदान पर आ गई अश्विन-जडेजा की जोड़ी

रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके लंबी छलांग लगाई। इसके साथ ही जडेजा ने पहले से ही पहले पायदान पर खड़े आर अश्विन को छू लिया। आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में यह पहला मौका है, जब दो स्पिनर एक साथ नंबर वन की पोजीशन पर आए हों।

zafar
Published on: 8 March 2017 5:02 PM IST
ICC RANKING: गेंदबाजी में भारत की छलांग, पहले पायदान पर आ गई अश्विन-जडेजा की जोड़ी
X

लंदन: आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन और जडेजा संयुक्त रूप से टॉप पर आ गये हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद दोनों के अंक 892 हो गये हैं। पिछले वर्ष अश्विन नंबर एक पर थे।

टॉप पर भारत

मंगलवार को खत्म हुई भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके लंबी छलांग लगाई।

इसके साथ ही जडेजा ने पहले से ही पहले पायदान पर खड़े आर अश्विन को छू लिया।

आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में यह पहला मौका है, जब दो स्पिनर एक साथ नंबर वन की पोजीशन पर आए हों।

दूसरी पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के हैजलवुड रहे, जिन्हें 863 रेटिंग प्वाइंट्स मिले।

पिछली तीन टेस्ट सीरीज के 6 मैचों में आर अश्विन के नाम 21 और रवींद्र जडेजा के खाते में 18 विकेट आए हैं।

इनमें, इंग्लैंड, बांग्लादेश और हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज शामिल है।

बल्लेबाजी में पिछड़े

बल्लेबाजी में 847 अंकों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

उनसे पहले जेई रूट हैं, जबकि सर्वाधिक 936 प्वाइंट्स लेकर एसपीडी स्मिथ ने नंबर वन की पोजीशन हासिल की है।

शीर्ष 10 खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा 793 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं।



zafar

zafar

Next Story