×

ICC CT : पहले आम समझ टपका दिए कैच, अब मैथ्यूज बता रहे भारी पड़ा

Rishi
Published on: 13 Jun 2017 9:32 AM GMT
ICC CT : पहले आम समझ टपका दिए कैच, अब मैथ्यूज बता रहे भारी पड़ा
X

कार्डिफ : चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका की टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुछ कैचों को छोड़ना भारी पड़ा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 44.5 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

मैथ्यूज ने कहा, "गेंदबाजों ने अपना काम किया, लेकिन हमने कुछ कैच छोड़ दिए। हम पाकिस्तान की टीम को 236 रन बनाने से रोक सकते थे। कुछ कैच छोड़ने की गलती टीम पर भारी पड़ी।"

मैथ्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया अंतिम ग्रुप मैच एक सी-सॉ की तरह था, जिसमें स्थितियां ऊपर-नीचे हो रही थीं।

उन्होंने कहा, "यह मैच एक सी-सॉ की तरह था। जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाना चाहिए, जिसने दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। वे इस जीत के काबिल हैं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story