TRENDING TAGS :
चैम्पियंस ट्रॉफी : इंग्लैंड के क्रिस वोक्स चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर
लंदन : चैंपियन्स ट्राफी के पहले मैच में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ स्ट्रेन की समस्या से बाहर हुए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स अब चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते नहीं दिखेंगे। चोट के कारण वोक्स का चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में वोक्स सिर्फ दो ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और फिर लौट कर नहीं आए थे।
ये भी देखें : चैम्पियंस ट्रॉफी : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में बारिश ने डाला खलल
स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है और इसके इस टूर्नामेंट के दौरान ठीक होने के आसार नहीं हैं। इंग्लैंड ने अभी तक वोक्स की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है।
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा था, "वह खेलने की स्थिति में नहीं थे।"
उन्होंने कहा, "अगर हमें उन्हें टीम में शामिल करने की जल्दी होती तो शयाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच का हिस्सा होते, लेकिन हम उन्हें लेकर जल्दबाजी में नहीं थे।"