TRENDING TAGS :
चैम्पियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का निर्णय
कार्डिफ : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के छठे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का पहला चैम्पियंस ट्रॉफी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, वहीं इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को आठ रनों से हराया था।
ये भी देखें : डियर स्मिथ! प्रार्थना करो की अगले मैच में बारिश न हो, वर्ना आप घर जाने वाले हैं
चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में शामिल न्यूजीलैंड चार टीमों की तालिका में एक अंक के साथ सबसे नीचे, चौथे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड दो अंकों के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड की टीम में चोटिल क्रिस वोक्स के स्थान पर आदिल राशिद को शामिल किया गया है।
टीमें :
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशम, कोरी एंडरसन, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल।