×

चैम्पियंस ट्रॉफी : थारंगा पर धीमे ओवर रेट के कारण लगा 2 मैचों का प्रतिबंध

Rishi
Published on: 4 Jun 2017 2:40 PM IST
चैम्पियंस ट्रॉफी : थारंगा पर धीमे ओवर रेट के कारण लगा 2 मैचों का प्रतिबंध
X

लंदन : श्रीलंका क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान उपुल थारंगा पर चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में धीमे ओवर रेट के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।

शनिवार को खेले गए मैच में नियमित कप्तान एजेंलो मैथ्यूज की अनुपस्थिति के कारण थारंगा को कप्तान बनाया गया था। श्रीलंका की टीम ने गेंदबाजी के दौरान चार घंटे से भी अधिक का समय लिया था और इसी कारण कप्तान होने के नाते थारंगा पर यह प्रतिबंध लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रनों से हराया था। इस मैच में आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने श्रीलंका को चार ओवर पीछे पाया।

आईसीसी ने कहा, "थारंगा को धीमे ओवर रेट की गलती का दोषी पाया गया है और उन्होंने इस प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है। इस कारण आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।"

ये भी देखें : पठान ब्रदर्स ने सूरत में खोली चौथी क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस

इस बारे में थारंगा ने कहा, "हां मैं समझता हूं कि हम धीमे थे। अम्पायर ने मुझे कहा था कि हम तीन ओवर पीछे हैं। अंतिम ओवरों में सही रफ्तार पर पहुंच पाना मुश्किल था।"

आईसीसी ने कहा कि इस प्रतिबंध के कारण थारंगा ग्रुप स्तर पर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा, श्रीलंका की टीम के हर खिलाड़ी पर उनकी मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story