TRENDING TAGS :
जोर लगा के हईशा! न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
कार्डिफ : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के नौवें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बारिश के कारण इस मैच की शुरुआत में देरी हुई है।
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत हासिल करना जरूरी है। हालांकि, जीतने वाली टीम को भी सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए इसी ग्रुप के इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
ये भी देखें :चैम्पियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड व बांग्लादेश के मैच में देरी, पानी बना विलेन
बांग्लादेश टीम में इमरुल कायेस के स्थान पर तस्कीन अहमद को शामिल किया गया है।
टीमें :
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), नील ब्रूम, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, रुबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान।