×

इन तीन बड़ी टीमों पर ICC World Cup 2023 से बाहर होने का खतरा, वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में सबसे नीचे

ICC Cricket World Cup: भारतीय टीम को आजोयक होने के चलते वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। लेकिन इसके अलावा बाकी टीमों को क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे। बता दें क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेगी। इसमें से वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में पहली आठ टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 19 Aug 2022 8:58 AM GMT (Updated on: 19 Aug 2022 9:11 AM GMT)
इन तीन बड़ी टीमों पर ICC World Cup 2023 से बाहर होने का खतरा, वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में सबसे नीचे
X

ICC World Cup 2023: अगले साल भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC World Cup का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए भारत को छोड़कर बाकी टीमों को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिलेगी। भारतीय टीम को आजोयक होने के चलते वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। लेकिन इसके अलावा बाकी टीमों को क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे। बता दें क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेगी। इसमें से वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में पहली आठ टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी। लेकिन नौवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमों को बाकी टीमों के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे। इस समय वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो दो बड़ी टीमें डायरेक्ट एंट्री से वंचित रहती नज़र आ रही है।

इन तीन बड़ी टीमों पर विश्वकप से बाहर होने खतरा:

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में अभी इंग्लैंड 125 अंको के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। लेकिन दो बड़ी टीमें विश्वकप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ये दो टीमें श्रीलंका और साउथ अफ्रीका है। क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका 62 अंको के साथ दसवें स्थान पर हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका की हालत और भी ज्यादा ख़राब नज़र आ रही है। अफ्रीका 49 अंको के साथ 11वें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में इन दोनों टीमों के अब सुपर आठ में पहुंचने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया भी डायरेक्ट एंट्री से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया 70 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर काबिज है।

वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों को किया शामिल:

बता दें आईसीसी ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों को शामिल किया है। इसमें से 10 टीमें वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी। जबकि बाकी तीन टीम बाहर का रास्ता देखेगी। वहीं इन 10 में से 8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी। बाकी पांच टीमों को अन्य 5 एसोसिएट टीमों के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले मुकाबले खेलने पड़ेंगे। उस में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को फिर विश्वकप के लिए प्रवेश मिलेगा। इन 13 टीमों के बीच साल 2020 से 2023 तक खेली जाने वाली कुछ द्विपक्षीय सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा हैं।

ऐसी है वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल:

1- इंग्लैंड (125 अंक)

2- बांग्लादेश (120 अंक)

3- पाकिस्तान (110 अंक)

4- अफगानिस्तान (100 अंक)

5- न्यूजीलैंड (90 अंक)

6- वेस्टइंडीज (90 अंक)

7- इंडिया (Q) (89 अंक)

8- ऑस्ट्रेलिया (70 अंक)

9- आयरलैंड (68 अंक)

10- श्रीलंका (62 अंक)

11- दक्षिण अफ्रीका (49 अंक)

12- जिम्बाब्वे (35 अंक)

13- नीदरलैंड्स (28 अंक)

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story