×

आईसीसी ने मलेशिया में क्रिकेट सुविधाओं पर चिंता जताई

Manali Rastogi
Published on: 21 Oct 2018 4:14 PM IST
आईसीसी ने मलेशिया में क्रिकेट सुविधाओं पर चिंता जताई
X

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मलेशिया में किनरारा ओवल मैदान के भविष्य पर चिंता जाहिर की है। किनरारा ओवल मैदान पर पिछले एक दशक में कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है और यह मलेशियाई क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान भी है। अब इस जगह को खाली करने का नोटिस दिया गया है ताकि इसका पुन: निर्माण किया जा सके।

यह भी पढ़ें: आपने नहीं देखा धोनी का नया लुक तो यहां चेक करें PICS

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "मलेशिया में क्रिकेट के प्रति सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों की संख्या काफी बढ़ रही है। आईसीसी खेल मंत्री के हस्तक्षेप का स्वागत करता है। हमें उम्मीद है कि इसका एक स्थायी समाधान निकल सकता है।"

उन्होंने कहा, "आईसीसी मलेशिया क्रिकेट को अपना समर्थन देना जारी रखेगा। हमें उम्मीद है कि किनरारा ओवल एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्थल बना रहेगा।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story