TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पहले टेस्ट में मिली हार के बवजूद भी जसप्रीत बुमराह को आईसीसी का तोहफा, रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग!

IND vs ENG ICC Test Rankings: नवीनतम अपडेट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष क्रम के गेंदबाज के रूप में अपना स्थान बनाए हुए हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 31 Jan 2024 8:09 PM IST (Updated on: 31 Jan 2024 8:23 PM IST)
IND vs ENG ICC Test Rankings
X

IND vs ENG ICC Test Rankings (photo. Social Media)

IND vs ENG ICC Test Rankings: नवीनतम अपडेट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष क्रम के गेंदबाज के रूप में अपना स्थान बनाए हुए हैं। हैदराबाद में शुरुआती भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के पहले टेस्ट मैच में छह विकेट लेने के बाद 853 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा, उसी मैच में छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह 825 अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए। हालांकि वो बात ओर है कि भारत उस मैच को जीतने में असफल रही थी।

अश्विन की बादशाहत बरकरार!

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने भी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार मैच जिताने वाले प्रदर्शन की बदौलत नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है। दूसरी पारी में सात विकेट लेकर वेस्ट इंडीज को ब्रिस्बेन गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर 08 रनों से रोमांचक जीत दिलाने वाले जोसेफ ने 42 स्थानों की शानदार छलांग लगाई है और 397 अंकों के साथ संयुक्त 50वें स्थान पर आ गए हैं।

लेकिन फिर भी अश्विन अपना पहला स्थान बचाने में सफल रहे हैं। अवगत करवा दें कि टॉम हार्टले ने भी भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट की दूसरी पारी में 07 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, अंततः मैच में नौ विकेट हासिल किए और हैदराबाद में 28 रन की जीत में योगदान दिया। 24 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर अब 332 रेटिंग अंकों के साथ 63वें स्थान पर हैं, जो इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेब्यू टेस्ट रैंकिंग है।

इस बीच आपको जानकारी देते चलें कि पहले भारत-इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ओली पोप ने अपनी दूसरी पारी में 196 रन की पारी की बदौलत आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थान की महत्वपूर्ण बढ़त के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 15वें स्थान पर पहुंच गए। इस बीच, शीर्ष क्रम पर 35 और 47 के उपयोगी स्कोर का योगदान देने के बाद उनके टीम के साथी बेन डकेट पांच स्थान ऊपर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story