TRENDING TAGS :
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करेगा आयरलैंड
आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच अगले साल मई में खेलेगी। टेस्ट क्रिकेट की य़ात्रा एक नए नए यात्री के जुडने से यह यात्रा और भी रोच
डबलिन:आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच अगले साल मई में खेलेगी। टेस्ट क्रिकेट की य़ात्रा एक नए नए यात्री के जुडने से यह यात्रा और भी रोचक हो जाएगी।आईसीसी ने इसी साल आयरलैंड को टेस्ट टीम का दर्जा दिया है।आयरलैंड और अफगानिस्तान जून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्ण सदस्य बने थे। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने आज यह घोषणा की। जिससे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई। इस हफ्ते आकलैंड में हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच टेस्ट खेलने को लेकर समझौता हुआ।
ये भी पढ़ें…ICC बोर्ड ने 9 टीमों वाली टेस्ट लीग और 13 टीमों वाली ODI लीग को मंजूरी दी
आयरलैंड के सीईओ वारेन ड्यूट्रोम ने कहा,‘‘अगले साल अपने पहले टेस्ट मैच के लिए हम पाकिस्तान का आयरलैंड में स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा से चाहते थे कि हम टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के 12 महीने के भीतर अपने प्रशंसकों के सामने किसी बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करें,इसलिए मैं खुश हूं।’’
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दुबई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारी पाकिस्तान की टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर चल रही है।