×

ICC Meeting: पाकिस्तान को आज लग सकता है बड़ा झटका, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयीजन से किया साफ इनकार

ICC Meeting for Champions Trophy: आईसीसी की आज की बैठक के दौरान पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान से बाहर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर भी आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 29 Nov 2024 10:59 AM IST
Champions Trophy 2025
X

Champions Trophy 2025  (photo: social media )

ICC Meeting for Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसला किए जाने की उम्मीद है। इस बीच पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन उसे कतई मंजूर नहीं है।

इससे पहले भारत की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आईसीसी की आज की बैठक के दौरान पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान से बाहर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर भी आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल मंजूर नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी की आज महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। जानकार सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को बता दिया है कि हाइब्रिड मॉडल उसे किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। इस तरह पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के आयोजन न किए जाने पर अड़ गया है।

पीसीबी की ओर से लंबे समय से हाइब्रिड मॉडल का विरोध किया जा रहा है। बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कोई अन्य विकल्प खोजा जाना चाहिए। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा है की हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन भारत को तरजीह देने के सिवा कुछ नहीं होगा।


पीसीबी को भारत के इस कदम पर आपत्ति

पीसीबी की ओर से आईसीसी को यह भी बताया गया है कि भारत की ओर से अभी तक वह लिखित निर्देश पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है जिसमें इस बात का जिक्र हो कि भारत की सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा न करने का निर्देश दिया है।

पाकिस्तान का कहना है कि आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसे सरकार की ओर से दूसरे देश में खेलने की मंजूरी नहीं मिली है तो उसे लिखित में सरकार की ओर से जारी निर्देश को जमा करना होगा मगर भारत की ओर से अभी तक ऐसा कोई निर्देश पेश नहीं किया गया है।


श्रीलंका की टीम ने बीच में खत्म किया दौरा

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आईसीसी की ओर से भी कई बार कहा गया है कि वह किसी भी सदस्य बोर्ड से सरकार की सलाह के विरुद्ध जाने की अपेक्षा नहीं करता है। पाकिस्तान की स्थिति देश में जारी वर्तमान हिंसा और राजनीतिक विरोध से और कमजोर हो गई है।

इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर जारी राजनीतिक विरोध और हिंसा के कारण कुछ दिनों पहले श्रीलंका की ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा बीच में ही खत्म कर दिया था। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कई स्थानों पर झड़प और हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं।


पीसीबी के लिए बढ़ सकता है आर्थिक संकट

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी देश के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने घोषणा की थी कि अशांति को खत्म करने के लिए सेना को बुलाया गया था, लेकिन जब चैंपियन ट्रॉफी के आयोजन की बात होती है तो पीसीबी अपने यहां इस आयोजन पर अड़ा हुआ है। हालांकि नकवी ने आईसीसी की बैठक से अच्छी खबर आने की उम्मीद जताई। भारत अगले कुछ वर्षों में कुछ बड़े टूर्नामेंट के मेजबानी करने वाला है।

इसका जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करने का फैसला करता है तो उन्हें भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का भी बहिष्कार करना होगा। इससे पीसीबी पर बहुत अधिक वित्तीय देनदारियां का बोझ बढ़ सकता है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी समेत कई क्रिकेटरों ने भारत की ओर से पाकिस्तान में न खेलने के फैसले की तीखी आलोचना की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story