TRENDING TAGS :
ICC Rankings 2024: Rohit Sharma की टॉप 5 में एंट्री, Virat Kohli को भी फायदा
ICC Rankings 2024: जल्द ही भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले ही ICC ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी की है, जिसमें फेरबदल देखने को मिले हैं।
ICC Rankings 2024: जल्द ही भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ICC ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी की है, जिसमें कुछ फेरबदल देखने को मिले हैं। इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल हैं। ये तीनों ही बल्लेबाजों टेस्ट मैच खेलने बिना ही फायदे में हैं। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रुट नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।
ICC रैंकिंग में Rohit Sharma टॉप 5 में शामिल
ICC द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट (ICC Test Batter Rankings) में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों की रैकिंग में सुधार देखने को मिला है। इस टेस्ट रैकिंग में रोहित शर्मा नंबर 5 पर और यशस्वी जायसवाल नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली इस टेस्ट रैकिंग में नंबर 7 पर हैं। ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में से ये 3 भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ ओवल टेस्ट में जो रुट का बल्ला दोनों पारियों में नहीं चला लेकिन इसके बाद भी टूट के पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, अब उनकी रेटिंग 899 है। वहीं, इस टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन हैं, उनकी 859 रेटिंग है। इस टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज डैरिल मिचेल हैं, उन्हें 768 रेटिंग मिली है। चौथे नंबर की बात करें तो इस टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। उनकी रेटिंग क्रमश 757 है।
वहीं इस टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में टॉप 5 में एक नया नाम जुड़ा है, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित ने अपना अंतिम टेस्ट इस साल ही मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उनको 751 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर जगह मिली है। वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी एक-एक स्थान के फायदे से क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल को 740 रेटिंग और विराट कोहली की रेटिंग 737 है।