TRENDING TAGS :
T20 World Cup Records: टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ये 4 खिलाड़ी...
T20 World Cup Records: टी-20 क्रिकेट जब से आया है गेंदबाज़ों की सामत आ गई। साल 2007 में पहला टी-20 विश्व कप खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीतकर इतिहास रचा था। तब से लेकर अब तक टी-20 वर्ल्ड कप का कई बार आयोजन हो चुका है। अब एक बार फिर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन होने जा रहा है।
T20 World Cup Records: टी-20 क्रिकेट जब से आया है गेंदबाज़ों की सामत आ गई। साल 2007 में पहला टी-20 विश्व कप खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीतकर इतिहास रचा था। तब से लेकर अब तक टी-20 वर्ल्ड कप का कई बार आयोजन हो चुका है। अब एक बार फिर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन होने जा रहा है। टी-20 विश्व कप में भी कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूटे, लेकिन कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड खिलाड़ियों के ना चाहते हुए भी उनके नाम हो गए। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार शुन्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों का...
1. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार शुन्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पहला नाम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स का आता है। एलेक्स हेल्स टी-20 विश्व कप में तीन बार शून्य पर हो चुके हैं। इस बार वो बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम रहे। उन्होंने तीन साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी की। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर एलेक्स हेल्स इस बार इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।
2. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
इस सूची में दूसरा नाम भी टी-20 के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का आता है। वर्ल्ड कप में वार्नर का बल्ला खूब रन बनता है। उन्होंने 30 पारी में 762 रन बनाए हैं। लेकिन वो दो बार शून्य पर भी आउट भी हुए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया को वार्नर से बड़ी उम्मीद रहने वाली है। उन्होंने पिछले विश्व कप में भी अहम भुमिका अदा की थी। वार्नर इस बार नहीं चाहेंगे की कोई दूसरा शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम हो।
3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान की टीम इस बार विश्व कप में बड़ा उटलफेर कर सकती है। एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराकर इस टीम ने अपनी ताकत दिखाई थी। लेकिन अफगानिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद नबी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। मोहम्मद नबी अभी तक पांच टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं वो इस दौरान दो बार बिना रन बनाए आउट भी हुए हैं। अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली है।
4. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेट के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आरोन फिंच है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच भी डेविड वार्नर की तरह दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उनका बल्ला भी टी-20 में खूब गरजता है। उन्होंने टी-20 विश्व कप में दो अर्धशतक लगाए हैं। इस बार उनका यह अंतिम टी-20 विश्व कप माना जा रहा है।