×

ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, गेंदबाजों में कुलदीप और जडेजा की धूम

ICC Rankings: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल की बादशाहत बनी हुई है जबकि विराट कोहली एक स्थान नीचे फिसल गए हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 12 March 2025 4:45 PM IST
ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, गेंदबाजों में कुलदीप और जडेजा की धूम
X

Shubman Gill  (photo: social media )

ICC Rankings: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी की ओर से आज जारी की गई वनडे की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को इस शानदार प्रदर्शन का बड़ा फायदा मिला है।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रैंकिंग में छलांग लगाई है। टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल की बादशाहत बनी हुई है जबकि विराट कोहली एक स्थान नीचे फिसल गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने धूम मचा दी है।

गिल की बादशाहत बरकरार,रोहित तीसरे नंबर पर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने 41 गेंद में अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया था। अपनी शानदार पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत की जीत की राह आसान हो गई थी।

इस शानदार प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। हिटमैन दो स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं, भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन की बादशाहत अभी बनी हुई है। गिल 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वे पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं ।

रचिन रविंद्र को शानदार प्रदर्शन का इनाम

बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में चार भारतीय बल्लेबाजों के नाम हैं। इस सूची में गिल, रोहित और विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है जो आठवें स्थान पर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को 14 स्थानों का फायदा हुआ है और अब वे वनडे के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। मिचेल अब एक स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

कुलदीप यादव और जडेजा ने लगाई छलांग

यदि आईसीसी की ओर से जारी की गई रैंकिंग में गेंदबाजों की बात की जाए तो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को भारी फायदा हुआ है। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन स्थानों की छलांग लगाई है। कुलदीप यादव अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि जडेजा ने शीर्ष 10 गेंदबाजों में एंट्री कर ली है। गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story