×

ICC ODI Team of the Year 2021: बाबर आजम को मिली वनडे टीम की कमान, नहीं मिली किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह

ICC ODI Team of the Year 2021: यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी आईसीसी टी 20 2021 टीम में जगह नहीं बना पाया।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 20 Jan 2022 4:28 PM IST
ICC
X

बाबर आज़म (फोटो:सोशल मीडिया) 

ICC ODI Team Year 2021: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसल ने पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को टीम की कमान दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बाबर आजम के अलावा एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान को जगह दी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टीम में 2 पाकिस्तान के खिलाड़ी, तीन बांग्लादेश, दो श्रीलंका , दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और आयरलैंड के दो खिलाड़ियों को जगह दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टीम का चयन साल 2021 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है।

भारत को लगा झटका

यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी आईसीसी टी20 2021 टीम में जगह नहीं बना पाया। इसके बाद अब भारत को आईसीसी वनडे टीम से भी झटका लगा है। भारत का एक भी खिलाड़ियों आईसीसी वनडे टीम में शामिल नहीं हो सका। जबकि वहीं आयरलैंड टीम के दो खिलाड़ियों ने आईसीसी वनडे टीम 2021 में जगह बनाई।

बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2021 में सिर्फ 6 वनडे मैच खेले। जिसमें सिर्फ तीन मैचों में ही भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बाकी तीन मैच में भारत की युवा टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेला।




बाबर आजम ने किया शानदार प्रदर्शन

साल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को आईसीसी वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबर आजम ने साल 2021 में 6 इंटरनेशनल मैचों में 67.50 की औसत से 407 रन बनाए हैं।

आईसीसी ने इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जानेमन मलान का चयन किया है। जानेमल मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साल 2021 में 7 इंटरनेशनल मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए हैं। वहीं मध्यक्रम के पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को आईसीसी वनडे टीम में शामिल किया गया है। फखर जमान ने साल 2021 में 6 मैचों में 60.83 की औसत से 365 रन बनाए हैं।

ICC पुरुष वनडे टीम 2021: बाबर आजम (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, फखर जमान, आर. वान डेरडसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर),वानिंदु हसारंगा, मुस्ताफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुष्मंथा चामीरा

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story