TRENDING TAGS :
World Cup 2023 AFG vs SL Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दर्ज की वर्ल्ड कप में तीसरी जीत
World Cup 2023 AFG vs SL Highlights: अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में छठवां मैच रहा।
World Cup 2023 AFG vs SL Highlights: अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 30 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 30 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। अफ़गानिस्तान पुणे के स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखीं। कुशल मेंडिस की नेतृत्व वाली श्रीलंकन क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खराब फार्म में है। 6 मैच में 2 मैच में ही जीत मिली हैं। अफ़गानिस्तान ने भी श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए, 49.3 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रनचेज करने उतरी अफगानी टीम ने 45.2 ओवर में 242 के लक्ष्य को पूरा कर लिया। अफगानिस्तान टीम 7 विकेट से श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रही। वर्ल्डकप अंकतालिका में अफगानिस्तान टीम पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है।
Live Updates
- 30 Oct 2023 11:37 AM IST
AFG vs SL Head to Head Records:
यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के सामने होंगी। कुल मिलाकर खेलें गए मैच 11 है। जिसमें श्रीलंका ने 7 मैच जीते है। वहीं अफ़गानिस्तान ने 3 मैच जीते है। 2 मैच टाई रहे और एक मैच बिना कोई नतीजे का रहा।
कुल मिलाकर खेले गए मैच: 11
श्रीलंका ने जीता: 7
अफगानिस्तान ने जीता: 3
कोई परिणाम नहीं: 01
टाई हुआ- 02
- 30 Oct 2023 11:34 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम:
श्रीलंका टीम:(Sri Lanka Cricket Team):
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेललागे, दुशान हेमंथा।
अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team):
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान