TRENDING TAGS :
World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: श्री लंका की लगातार वर्ल्ड कप में तीसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच
World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रहा। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा मैच रहा। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया है।
World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 14 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयार दिखी। कुशल मेंडिस के नेतृत्व में, श्रीलंका की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों मैच में एक भी मैच नहीं जीते थे। वहीं, दूसरी ओर श्री लंका ने भी दो मैच खेले है और एक भी नहीं जीते थे। प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका आठवें नम्बर पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जितने के कारण टेबल में आखिरी नम्बर पर आ चुकी थी। लेकिन आज खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रर्दशन में सुधार कर लिया हैं। श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। श्री लंका बल्लेबाज़ी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं। जिसके बाद रन चेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम क्रीज़ पर आई। 5 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 215 स्कोर के साथ लक्ष्य को पा लिया हैं । इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को यह पहली जीत मिली है। श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है।
Live Updates
- 16 Oct 2023 1:38 PM IST
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- 16 Oct 2023 11:30 AM IST
मौसम रिपोर्ट(Weather Report):
16 अक्टूबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए AccuWeather के पूर्वानुमान में बारिश की कोई संभावना नहीं होने की भविष्यवाणी की गई है। ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका विश्व कप मैच के लिए नवीनतम मौसम रिपोर्ट के अनुसार, आज मैच बिना किसी बारिश के रुकावट के आगे बढ़ना चाहिए।
- 16 Oct 2023 11:30 AM IST
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के लिए एक रीलेड पिच है। यह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए एक अच्छी पिच साबित हुई थी। पिच में अच्छा उछाल था लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को भी मदद मदद दे रहा था।
- 16 Oct 2023 11:28 AM IST
हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record):
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) आमने-सामने के रिकॉर्ड 63-36 जीत से आगे है, और चार AUS vs SL वनडे मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 11 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ, जिसमें आठ बार ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा। दो बार श्रीलंका विजयी रहा, और एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।
- 16 Oct 2023 11:26 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम -
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी कैमरून ग्रीन।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिथा, चमिका करुणारत्ने, दिमुथ करुणारत्ने।