TRENDING TAGS :
World Cup 2023 ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया, वर्ल्ड कप में पहली जीत
World Cup 2023 ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड और बांग्लादेश धर्मशाला के स्टेडियम में आमने सामने है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। क्रीज पर इंग्लैंड के बल्लेबाज मौजूद रहे.इंग्लैंड ने 365 रन का लक्ष्य दिया जिसे पाने में बांग्लादेश का टीम फेल रही। 137 रन से इंग्लैंड ने मैच जीत लिया है।
World Cup 2023 ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का सातवां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 10 अक्टूबर को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम( England Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए तैयार दिखी। शाकिब अल हसन के नेतृत्व में, बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी जरुर पर जीतने मे सफल रही। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत वर्ल्ड कप में खराब रही। जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन देने में फेल रहा। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अच्छी शुरुआत की है। पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 364 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया। जिसे बांग्लादेश बनाने फेल रही। इंग्लैंड ने यह मैट 137 रन से जीत लिया है। आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब डेविड मलान के नाम रहा। डेविड मलान ने 107 गेंदो पर140 रन की पारी खेलकर आउट रहे।
Live Updates
- 10 Oct 2023 1:03 PM GMT
137 रन से इंग्लैंड ने जीता मैच
47 वां ओवर डालने सैम करन आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 48 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, क्रीज पर मुस्तफिजुर और तस्कीन मौजूद है। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 49 वें ओवर के दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद आउट हो गए। इंग्लौंड कौ दसवीं सफलता मिली। इसी के साथ बांग्लादेश यह मैच हार चुका है।
- 10 Oct 2023 12:51 PM GMT
नौवीं सफलता इंग्लैंड को, 46-221/9
46 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, ओवर के चौथी गेंद पर शोरिफुल आउट हो गए। शोरिफुल 14 गेंदो पर 12 रन कि पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 221 के स्कोर पर 9 विकेट के नुकसान पर है।
- 10 Oct 2023 12:34 PM GMT
इंग्लैंड को 8 वीं सफलता, 45-220/8
41 वें ओवर में मेहदी हसन आउट हो गए, हसन 32 गेंद पर 14 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 42 वा ंओवर डालने लियाम आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 43 वें ओवर में 200 के आंकड़े को पार कर लिया है। 44 वें ओवर के लिए लियाम आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। क्रीज पर तस्कीन अहमद और शोरिफुल मौजूद है। 45 वां ओवर डालने सैम करन आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 220 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 10 Oct 2023 12:20 PM GMT
7 वीं सफलता इंग्लैंड के नाम, 40-191/7
39 वें ओवर के लिए आदिल रशिद आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए लियाम लिविंगस्टन आए, ओवर की पहली गेंद पर तौहिद हृदय आउट हो गए. 39 रनो का पारी 69 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। तस्कीन अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 191 के स्कोर पर 7 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है।
- 10 Oct 2023 11:56 AM GMT
38 ओवर में 186 रन पर बांग्लादेश
33 वें ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 2रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए, मार्क वुड आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 169 के स्कोर पर है। 35 वें ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 36 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त के साथ 177 पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है। 37 वां ओवर डालने आदिल राशिद आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 180 के स्कोर पर है। 38 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, क्रीज पर तौहिद हृदय के साथ मेहदी हसन मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
- 10 Oct 2023 11:55 AM GMT
बांग्लादेश का 6 वां विकेट गिरा,
31 वे ंओवर में रीस टॉप्ली के नाम चौथा विकेट रहा। 31 वें ओवर के आखिरी गेंद पर मुस्फिकुर आउट हो गए। मुस्फिकुर 64 गेंदो पर 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए मार्क वुड आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली 166 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है।
- 10 Oct 2023 11:37 AM GMT
29 वां ओवर डालने रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 150 के पार बांग्लादेश है। 155 का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर बना पाई है।
- 10 Oct 2023 11:13 AM GMT
28 ओवर में 148 पर 5 विकेट
22 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 24 वां ओवर डालने आदिल राशिद आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 25 वां ओवर डालने क्रिस वोकर्स आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 26 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 137 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 27 वां ओवर डालने रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 28 वां ओवर डालने आदिल आए, 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 148 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
- 10 Oct 2023 11:08 AM GMT
पांचवाीं सफलता इंग्लैंड के नाम , लिटन दास का बड़ विकेट मिला
21 वां ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, लिटन दास 75 रन की पारी खलेकर क्रीज पर मौजूद है। ओवर के आखिरी गेंद पर लिटन दास आउट हो गए. 66 गेंदो पर 78 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रीस वोकर्स के नाम दूसरी सफलता रही। बांग्लादेश 121 के स्कोर पर है।
- 10 Oct 2023 10:45 AM GMT
100 रन के पार बांग्लादेश , 20-116/4
16 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए सैम करन आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए मार्क वुड आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 96 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है। 19 वें ओवर के लिए सैम करन आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 100 रन का आंकड़ा बांग्लादेश पूरा कर चुका है। 50 रन की साझेदारी भी लिटन दास और मुस्फिकुर के बीच पूरी हुई। 20 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 10 रन मिले। बांग्लादेश 116 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।