TRENDING TAGS :
World Cup 2023 ENG vs NED Update: बेन स्टोक्स के शतक ने इंग्लैंड को बनाया विजेता, 160 रन से नीदरलैंड्स को दी मात
World Cup 2023 ENG vs NED Update: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिटिश टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाकर नीदरलैंड्स के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा। जिसे चेज करने उतरी नीदरलैंड्स टीम 160 रन से इंग्लैंड से हार गई।
World Cup 2023 ENG vs NED Update: वर्ल्ड कप का 13 वां संस्करण का आयोजन भारत की पृष्ठभूमि पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट का 40 वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। जिसमे इंग्लैंड ने 160 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 के संस्करण में इंग्लैंड का प्रदर्शन सोचनीय रहा। डिफेंडिंग चैम्पियन ब्रिटिश टीम लगातार 6 मुकाबले में हर का स्वाद चखा। नीदरलैंड्स के पहले लीग के 7 मैच इंग्लैंड द्वारा खेले गए थे। जिसमे से सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिल पाई थी। आज इंग्लैंड नीदरलैंड्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा। इंग्लैंड के जीत के हीरो आज बेन स्टोक्स रहे। जिन्होंने 108 रन की पारी 84 गेंदों में खेली। जिसके बाद इंग्लैंड टीम बल्लेबाज़ी से प्रभावशाली रही। इस जीत के साथ इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी पायदान से सीधा 7 वें नम्बर पर पहुंच चुका है। नीदरलैंड्स टीम अंकतालिका में 10 वें नम्बर पर आ चुकी है।
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया
बेन स्टोक्स के वर्ल्ड कप 2023 के पहले शतक और मोईन अली और आदिल राशिद के 3 विकेटों की हैट्रिक के मदद से इंग्लैंड ने नीदरलैंड पर 160 रन से जीत हासिल की है। यह जीत इंग्लैंड को अस्थायी रूप से सातवें स्थान पर ऊपर चढ़ाने में सफल रही है। अब वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में एक स्थान की दौड़ के ठीक बीच में हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 339 रन बनाए। फिर चेज करने उतरी डच टीम को 37.2 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट कर चैंपियनशिप ट्रॉफी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जिंदा रखा। इंग्लैंड को एक बार फिर मध्यक्रम के लड़खड़ाने का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने टीम को बचा लिया। वोक्स ने 51 रन बनाए जबकि स्टोक्स ने 84 गेंदों में 108 रन बनाए। जवाब में, तेजा निदामानुरु नाबाद 41 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। जबकि वेस्ले बर्रेसी 37 रन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 33 रन और स्कॉट एडवर्ड्स 38 रन ही बना पाए। जिससे नीदरलैंड की टीम 179 के स्कोर पर सिमट गई।