TRENDING TAGS :
World Cup 2023 ENG vs NED Update: इंग्लैड ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को दिया 340 का लक्ष्य, बेन स्टोक्स का गरजा बल्ला, खेली 108 रन की पारी
World Cup 2023 ENG vs NED Update: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन की पारी 50 ओवर में खेलकर सिमट गए।
World Cup 2023 ENG vs NED Update: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 339 रन की पारी खेली। डच टीम के सामने 340 रन का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड्स के सामने मैच जीतने के लिए 340 रन का पहाड़ है। इंग्लैंड के बड़े लक्ष्य में बेन स्टोक्स के शतक के साथ क्रिस वोक्स और डेविड मलान के अर्धशतक का योगदान रहा। बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। जिसमे 6 छक्के और 6 चौके लगाए। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मैच बहुत ही जरुरी है। इंग्लिश टीम को आज के मैच और 11 नवंबर को पाकिस्तान को हराकर टॉप 7 में शामिल होना जरूरी है।
इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप में डेविड मलान का अर्धशतक
टॉस जीतकर क्रीज पर उतरी अंग्रेजी टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच 7 ओवर में 48 रन की साझेदारी के बाद सातवें ओवर के आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों पर 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जो रूट क्रीज़ पर आए, जो रूट और डेविड मलान ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। 133 के स्कोर पर पहुंचकर इंग्लैंड टीम ने अपना दूसरा विकेट गवां दिया। जो रूट 21 वें ओवर के दूसरी गेंद पर 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। फिर बेन स्टोक्स और डेविड ने मोर्चा संभाला ही था कि, 22 वें ओवर में आखिरी गेंद पर मलान का विकेट गिरा 87 रनों की पारी 74 गेंदों पर खेलकर डेविड मलान आउट हो गए। यह बड़ा विकेट लोगान वैन बीक के नाम रहा। डेविड मलान अपने शतकीय पारी से चूक गए।
डेथ ओवर में शतक बनाकर पवेलियन लौटे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स का साथ देने हैरी ब्रुक क्रीज़ पर आए, 16 गेंदों पर 11 रन की पारी खेलकर ब्रुक 27 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। जाेस बटलर क्रीज पर आएं, अगले ही 4 ओवर में इंग्लैंड ने अपना पांचवा विकेट गवां दिया। 31 वें ओवर के पहली गेंद पर कैप्टन 5 रनों की पारी 11 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। इंग्लैंड 178 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी। मोइन अली क्रीज पर आए, सिर्फ 4 रनों की पारी 15 गेंदों में खेलकर वापस लौट गए। क्रिस वोक्स क्रीज़ पर आए, 36 वें ओवर से बेन स्टोक्स के साथ साझेदारी की। 49 वें ओवर तक टीम को 300 के पार ले गए। ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स 45 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने लगातार विकेट गवाया। डेथ ओवर में बेन स्टोक्स ने अपना शतक भी पूरा किया। क्रिश वोक्स के आउट होते डेविड विली क्रीज पर आए, सिर्फ़ 2 गेंद खेलकर 49 वें ओवर में आखिरी गेंद पर आउट हो गए। गस एटकिंसन क्रीज पर आए। आख़िरी ओवर के चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स नाबाद रहने से चूक गए। 108 रन की पारी 84 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। आदिल रशीद आखिरी दो गेंदों के लिए क्रीज पर आए, टीम को 4 रन देकर 339 के स्कोर पर पहुंचाया। 50 ओवर में इंग्लैंड टीम 339 रन की पारी खेलकर सिमटगई।