TRENDING TAGS :
World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत जरूरी, यहां देखें प्लेइंग 11, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी
World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान और इंग्लैंड कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में आमने सामने है। पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान और इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज में 44वां मैच खेला जा रहा है। यह मैच शनिवार 11 नवंबर को डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच है। पाकिस्तान कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में सेमीफाइनल के लिए मुक़ाबला कर रही है। जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच के लिए तैयार है। टीम वर्ल्ड कप के साथ 2025 के चैंपियन ट्रॉफी से भी बाहर हो चुकी है। लीग के नौवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। पाकिस्तान पहले गेंदबाजी के लिए उतरा है। पाकिस्तान को सेमीफाइनलिस्ट बनने के लिए बड़े अंतर से जितना जरूरी है।
ENG vs PAK World Cup यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11)
पाकिस्तान(Pakistan Playing 11) :
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान लाइव: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
करो या मरो की स्थिति
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबले का मंच तैयार है क्योंकि टीम का सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा। पाकिस्तान का सेमीफाइनल का सपना अभी भी संभव है, लेकिन व्यावहारिक रूप से उस संभावना को हकीकत में बदलने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लगभग असंभव जीत की जरूरत है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान बाबर आजम आशावादी दिखे, लेकिन आंकड़े बिल्कुल अजीब हैं। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शीर्ष 4 टीमें फाइनल होंगी, जो 15 और 16 नवंबर को नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी। इसी के साथ वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप 8 टीमें 225 के वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेंगी।