TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs AFG Highlights: रोहित शर्मा की शतकीय पारी ने भारत को 8 विकेट से जिताया मैच, कैप्टन के शतक ने तोड़े रिकॉर्ड
World Cup 2023 IND vs AFG Highlights: भारत और अफ़गानिस्तान दिल्ली के स्टेडियम में आमने सामने रहे।दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच रहा। जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है। भारत ने लगातार दूसरी जीत वर्ल्ड कप 2023 में दर्ज की है।
World Cup 2023 IND vs AFG Highlights: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का नौवां मैच खेला जा रहा है। यह मैच मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम अफ़गानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। हशमतुल्लाह के नेतृत्व में, अफगानिस्तान की टीम दूसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतर रही है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अफ़गानिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं, दूसरी ओर भारत ने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। जिसके बाद भारत की नजर अफ़गानिस्तान को हराकर अपने जीत की लय को बनाएं रखने पर होगा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजी पहले कमाल दिखाने के लिए क्रीज पर रही। अफगानिस्तान ने 8 विकेट गवांकर 272 रन का स्कोर बनाया। जिसमें बुमराह के नाम 4 विकेट रहे, हार्दिक पांड्या के नाम 2 विकेट रहे। एक विकेट शार्दुल ठाकुर और एक कुलदीप यादव के नाम रहा। भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य अफगानिस्तान ने रखा। जिसे भारत ने 35 ओवर मे सिर्फ 2 विकेट गवांकर पा लिया है। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया है। रोहित शर्मा के शतक ने भारत के रन रेट को भी बड़ा दिया है। भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर 1.50 की रन रेट के साथ आ चुका है। रोहित शर्मा 131 रन की पारी 85 गेंदो पर खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। विराट कोहली ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर आखिरी चौके के साथ मैच को समाप्त किया है। भारत का अगला मुकाबला अब अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
Live Updates
- 11 Oct 2023 4:30 PM IST
ओमरजई के अर्धशतक के साथ, अफगानिस्तान 200 के करीब, 33-173/3
31 ओवर के लिए, ओवर के आखिरी गेंद पर चौके के साथ 150 का आंकड़ा टीम ने पूरा कर लिया है। 32 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में ओमरजई का अर्धशतक पूरा हुआ, 62 गेंदो पर 50 रन की पारी खेल चुके है। इस ओवर में 8 रन के साथ 161 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 33 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर में 100 रन की साझेदारी के साथ 50 रन की पारी ओमरजई की भी पूरी हुई। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 173 के स्कोर पर है।
- 11 Oct 2023 4:03 PM IST
30 ओवर में 147 के स्कोर पर अफगानिस्तान,30-147/3
26 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 27 वें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 28 वां ओवर डालने जडेजा आए, इस ओवर में ओमरजई के एक छक्के के साथ 12 रन मिले। 133 के स्कोर पर अफगानिस्तान है। 29 वें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए,इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 30 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त के साथ अफगानिस्तान 147 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 11 Oct 2023 4:02 PM IST
50 रन की साझेदारी हश्मतुल्लाह और ओमरजई के बीच
25 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 2 छक्के के साथ 13 रन की बढ़त मिली। 50 रन की साझेदारी हश्मतुल्लाह और ओमरजई के बीच पूरा हुआ। अफगानिस्तान 114 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 11 Oct 2023 3:49 PM IST
100 पर अफगानिस्तान, 24-100/3
21 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 86 रन बने चुका है। 100 रन के करीब है। 22 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 24 वें ओवर के लिए जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त के साथ 100 रन का आंकड़ा अफगानिस्तान ने पार कर लिया है। 100 के स्कोर पर अफगानिस्तान पहुंच चुकी है।
- 11 Oct 2023 3:28 PM IST
अफगानिस्तान 82 रन 3 विकेट के नुकसान पर, 20-82/3
16 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 17 वां ओवर डालने कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 18 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 79 के स्कोर पर आ चुका है। 19 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 82 के स्कोर पर है।
- 11 Oct 2023 3:16 PM IST
तीसरी सफलता शार्दुल ठाकुर के नाम, 15-70/3
14 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, ओवर के पहली गेंद पर रहमत शाह आउट हो गए। रहमत 22 गेंदो पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रीज पर अजमतुल्लार ओमरजाई आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 70 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 11 Oct 2023 3:07 PM IST
भारत को मिला दूसरा विकेट, हार्दिक के नाम दूसरी सफलता
13 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, रहमनउल्लाह गुरबाज को ओवर के चौथी गेंद पर आउट कर दिया। गुरबाज 28 गेंदो पर 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हशमतुल्लाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5रन की बढ़त के साथ 63 के स्कोर पर अफगानिस्तान पहुंच चुका है।
- 11 Oct 2023 2:38 PM IST
भारत विकेट की तलाश में, 12-58/0
8 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। हार्दिक पांड्या 9 वां ओवर डालने आए, गुरबाज के चौके के साथ 5 रन मिले। आफगानिस्तान 42 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 10 वा ंओवर डालने शार्दुल ठाकुुर आए, इस ओवर में सिर्फ एक छक्के का साथ 6 रन की बढ़त मिली। 11 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। 12 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 58 के स्कोर पर है।
- 11 Oct 2023 2:27 PM IST
बुमराह के नाम पहला विकेट, इब्राहिम आउट
6 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, गुरबाज के दो चौके के साथ इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 7 वां ओवर डालने बुमराह क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर इब्राहीम जादरान आउट हो गए। 28 गेंदो पर 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रहमत शाह आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 32 के स्कोर पर 1 विकेट गवां चुका है।
- 11 Oct 2023 2:02 PM IST
अफगानिस्तान पहले बल्लाबाजी करने के लिए क्रीज पर, 5-19/0
अफगानिस्तान के तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए, ,इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर आए, पहला ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, पहले ओवर से सिर्फ एक रन मिले। दूसरा ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। तीसरा ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवरम ें 3रन की बढ़त मिली। चौथा ओवर डालने सिराज आए, ओवर के पहले गेंद पर इब्राहीम ने चौका जड़ दिया। फिर तीसरे गेंद पर भी चौका लगा दिया। इस ओवर में कुल 9 रन की बढ़त मली। अफगानिस्तान 18 के स्कोर पर है। पांचवां ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिले। अफगानिस्तान 19 रन 5 ओवर में बना चुकी है।