TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs AUS Highlights: किंग कोहली और केएल राहुल भारत के लिए बने संजीवनी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
World Cup 2023 IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया चेपाक स्टेडियम में आमने सामने है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को 200 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दिया। भारत के किंग कोहली और केएल राहुल की साझेदारी से भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है।
World Cup 2023 IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का पांचवां मैच खेला गया। यह मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने उद्घाटन मैच के लिए मैदान पर कदम रखा, करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें इस टीम से जुड़ी रही। पैट कमिंस के नेतृत्व में, ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम बनकर क्रीज पर बनी रही। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 49.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए 200 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दिया। जिसे भारत के चेज मास्टर विराट कोहली के 85 रन और केएल राहुल की नाबाद 97 रन की पारी के बदौलत भारत ने 41.2 ओवर में 200 के आंकड़े को पा लिया। भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया है। केएल राहुव शतक से चुक गए, लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में ऐतिहासिक पारी खेली है।
Live Updates
- 8 Oct 2023 11:20 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम
भारतीय टीम (Indian Cricket Team):
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन,ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team):
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।