TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के महारष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 8 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश 256 रन बनाकर 257 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जिसे भारत ने अपने चेज मास्टर किंग कोहली के शतक के साथ पूरा किया। भारत को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत मिली है।
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17 वां मैच खेला गया। यह मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत ने अपने तीनों मैच में सभी मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेले है और एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश छठवें नम्बर पर है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उत्साह से भरपूर दिखी। टीम की नजर आज भी अपने चौथी जीत पर थी। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल करके रही। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 256 रन का पारी खेली। भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 41.3 ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के चेजमास्टर विराट कोहली के नाम रहा। किंग कोहली 97 गेंदो पर 103 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत हासिल की है। भारत अब 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला भी खास होने वाला है।
Live Updates
- 19 Oct 2023 2:26 PM IST
विराट कोहली ने संभाला गेंदबाजी का मोर्चा, 9-47/0
6 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर है। एक चौके के साथ 9 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर है। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए, तीन गेंद डालकर हार्दिक एंकल में चोट लगने के कारण बाहर हो गए। तब विराट कोहली ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला तीन गेंद डाले और सिर्फ 2 रन दिए। बाकी हार्दिक की गेंद पर दो चौके लग चुके थे।
- 19 Oct 2023 2:00 PM IST
बांग्लादेश बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5-10/0
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिट्टन दास और तंजीद हसन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, पहले ओवर में सिर्फ एक रन की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, पहली गेंद पर चौके के बाद एक भी रन लिराज के बॉल से नहीं मिले। बांग्लादेश 5 के स्कोर पर। तीसरे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी। इस ओवर में एक भी रन की बढ़त नहीं मिली। चौथे ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए। इस ओवर में भी एक रन की बढ़त मिली। पांचवें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 10 के स्कोर पर 5ओवर में ।
- 19 Oct 2023 1:48 PM IST
यहां देखें प्लेइंग 11
भारत की अपरिवर्तित प्लेइंग 11(Playing 11)-
रोहित शर्मा (कप्तान), शभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।बांग्लादेश प्लेइंग 11(Playing 11)-
लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, नसुम अहमद (शाकिब अल हसन की जगह), हसन महमूद (तस्किन अहमद की जगह) ), शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
- 19 Oct 2023 1:40 PM IST
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर
बांग्लादेश के कप्तान आज मैच नहीं खेलेंगे स्टैंड बाई कप्तान नजुमल हुसैन शांतो टीम का नेतृत्व करते दिखेंगे।
- 19 Oct 2023 1:33 PM IST
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाज पहले कमाल करते दिखेंगे।
- 19 Oct 2023 12:15 PM IST
IND vs BAN मौसम अपडेट (Weather Update):
भारतीय क्रिकेट फैंस को भारत के मैच की पहली शाम पर बुधवार को डर रहा, जब वर्ल्ड कप 2023 के मैच से पहले पुणे में कुछ बारिश देखी गई। धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड (South Africa vs Netherlands)मैच अब तक का एकमात्र मैच है जो बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तब मैच को 43 ओवरों का कर दिया गया है। हालांकि, भारत बनाम बांग्लादेश(India vs Bangladesh) मैच के लिए पुणे में फैंस के लिए कुछ अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने एमसीए स्टेडियम में विश्व कप 2023 मैच के लिए धुंधले लेकिन साफ मौसम की भविष्यवाणी की है। गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के आसपास टॉस होने तक पुणे का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। दोपहर में 57 प्रतिशत बादल छाए रहने के साथ आर्द्रता 50 प्रतिशत के आसपास रहेगी।
- 19 Oct 2023 12:13 PM IST
IND vs BAN पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
एमसीए स्टेडियम को बल्लेबाजी का स्वर्ग माना जाता है। पिच पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों के लिए बढ़िया रहती है और उन्हें अपनी लाइन के माध्यम से गेंद को हिट करने की अनुमति देती है। एमसीए स्टेडियम की सतह आम तौर पर अच्छी है और इससे पता चलता है कि पिछले सात वनडे मैचों का आयोजन स्थल पर प्रदर्शन कैसा रहा है। सात मैचों में से पांच में पहली पारी में स्कोर 300 से अधिक था और केवल दो बार ही लक्ष्य का पीछा किया जा सका।
- 19 Oct 2023 12:12 PM IST
वनडे में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने(IND vs BAN Head to Head Record):
भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 40 मैच खेले गए है। जिसमे भारत ने 31 मैच जीते है। वहीं 8 मैच बांग्लादेश ने जीता है। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
खेले गए मैच: 40
भारत ने जीता: 31
बांग्लादेश ने जीता: 8
कोई परिणाम नहीं: 1
अंतिम परिणाम: बांग्लादेश छह रन से जीता (कोलंबो, 2023)
- 19 Oct 2023 12:08 PM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम:
भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।
बांग्लादेश(Bangladesh Cricket Team):
लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद।