TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs PAK HIghlights: वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा कायम, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में भारत नंबर एक पर
World Cup 2023 IND vs PAK HIghlights: भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टज मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला गया। इस महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर सेना को 191 रन पर ऑलआउट दिया। भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने 30.2 ओवर में पूरा करके 7 विकेट से मैच जीत लिया है।
World Cup 2023 IND vs PAK Highlights: एक बार फिर विश्व के हाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेज सजा दिखा। वर्ल्ड कप के बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 12वां मैच शुक्रवार,14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले आस्ट्रेलिया फिर अफगानिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच को भी जीतने के लिए आतुर दिखी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को यह मुकाबला हरा दिया है। विश्व कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप के मैच कुल तीन मुकाबले जीते हैं।
भारत के लिए एक अच्छी खबर मैच से पहले यह भी मिली कि प्रिंस ओपन शुभमन गिल 99 फीसदी डेंगू से उभर कर मैच में वापसी करते दिखें। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए, 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने शानदार 3 विकेट के नुकसान पर 30.2 ओवर में पूरा कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेलकर भारत के जीत के लिए 150 के पार पहुंचा दिया था। भारत इस जीत के साथ बेल्त रनरेट के साथ वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल मे नंबर एक पर पहुंच गई है।
IND vs PAK Live: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
Live Updates
- 14 Oct 2023 3:58 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: बाबर और रिजवान की अर्धशतकीय साझेदारी
बाबर और रिजवान ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की है। दोनों बल्लेबाजों ने 71 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए हैं। रिजवान ने 33 रन और बाबर ने 18 रन बनाए हैं। इस वक्त पाकिस्तान ने 25 ओवर में दो विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं।
- 14 Oct 2023 3:39 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: 19वें ओवर में 100 रन बनाए
पाकिस्तान ने 19वें ओवर में 100 रन पूरा किया किया है। इस दौरान उसने दो विकट खोए हैं। क्रीज पर बाबर और रिजवान मौजूद हैं। बाबर 30 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रिजावन 25 गेंद पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
- 14 Oct 2023 3:27 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: रिजवान बाल-बाल बचे
रवींद्र जडेजा सधी गेंदबाजी अभी तक किया है। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को एलबीडब्ल्यू आउट करने की जोरदार अपील की थी। अंपायर ने आउट दे दिया था, लेकिन उन्होंने रिव्यु मांगा और रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है और ओरिजनल आउट को नआउट करार दिया। इस वजह रिजवान बाल बाल बचे गए। जडेजा दो ओवर डालकर 6 रन दिए।
- 14 Oct 2023 3:10 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: हार्दिक ने भारत को दिलाया दूसरा विकेट
12वां ओवर स्पिनर कुलदीप यादव लेकर आए हैं। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर यादव को चौका लगा है। इसी के साथ उन्होंने अपनी ओवर की शुरूआत 8 रन देकर की है। हार्दिक पांड्या 13वां ओवर फेंक रहे हैं। उन्होने इस ओवर की तीसरी गेंद पाकिस्तान के ओपनर को इमाम उल हक को कैच आउट कराया है।
- 14 Oct 2023 2:52 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: 10 ओवर में पाकिस्तान 49/1
अब्दुल्लाह शफीक के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए टीम के कप्तान बाबर आजम आए हैं। वह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इमाम 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच का दसवां ओवर फेंका गया। पाकिस्तान 5.07 की रन रेट से 10 ओवर में 49 रन बना चुकी है।
- 14 Oct 2023 2:43 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: सिराज ने दिलाई पहली सफलता
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने पकिस्तान ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW किया है।
- 14 Oct 2023 2:29 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: पारी संवार रहे हैं पाकिस्तान ओपनर
पाकिस्तान के ओपनर शरीफ और हक ने अभी तक टीम को एक सधी शुरू दी है। वह भारतीय गेंदबाज बुमराह और सिराज को सीधे बैट से खेल रहे हैं। कोई गलती के मूड नहीं हैं। 5वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने मेडन डाला है। मोहम्मद सिराज ने 6वें ओवर में 5 रन दिये हैं।
- 14 Oct 2023 2:07 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: जसप्रीत बुमराह ने डाला पहला ओवर
मैच का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला है। इस ओवर में पाकिस्तान से 4 रन बनाए हैं। बिना कोई विकट खोए। मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं।उनकी पहली गेंद पर चौका गया है। फिर चौका पड़ा है। पाकिस्तान ओपनर हक सिराज के पहले ओवर में तीन चौके मार चुके हैं। पाकिस्तान का स्कोर 16/0 है।
- 14 Oct 2023 2:04 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: टॉस के के बाद रोहित ने यह कहा
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि यह हमारा सपना है। हम सभी इसका अनुभव लेने वाले हैं। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होना है। ओस भी पहलु है तो हम लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं। यह सबसे जरूरी है कि आप खुद को रिलेक्स रखे। शुभमन गिल की ईशान किशन की जगह वापसी हुई है।