TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs PAK HIghlights: वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा कायम, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में भारत नंबर एक पर
World Cup 2023 IND vs PAK HIghlights: भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टज मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला गया। इस महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर सेना को 191 रन पर ऑलआउट दिया। भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने 30.2 ओवर में पूरा करके 7 विकेट से मैच जीत लिया है।
World Cup 2023 IND vs PAK Highlights: एक बार फिर विश्व के हाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेज सजा दिखा। वर्ल्ड कप के बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 12वां मैच शुक्रवार,14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले आस्ट्रेलिया फिर अफगानिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच को भी जीतने के लिए आतुर दिखी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को यह मुकाबला हरा दिया है। विश्व कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप के मैच कुल तीन मुकाबले जीते हैं।
भारत के लिए एक अच्छी खबर मैच से पहले यह भी मिली कि प्रिंस ओपन शुभमन गिल 99 फीसदी डेंगू से उभर कर मैच में वापसी करते दिखें। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए, 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने शानदार 3 विकेट के नुकसान पर 30.2 ओवर में पूरा कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेलकर भारत के जीत के लिए 150 के पार पहुंचा दिया था। भारत इस जीत के साथ बेल्त रनरेट के साथ वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल मे नंबर एक पर पहुंच गई है।
IND vs PAK Live: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
Live Updates
- 14 Oct 2023 12:34 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: दोनों टीमें स्टेडियम पहुंची
विश्व कप के महामुकाबले के लिए दोनों टीमें भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच गई हैं। यह हाई वोल्टेज मैच अपने तय समय से दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
- 14 Oct 2023 12:30 PM IST
IND vs PAK LIVE Update: भारत ने हर बार पाकिस्तान को किया चित
भारत-पाकिस्तान मैच पर नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत ने हर बार पाकिस्तान को चित किया है। इस बार बार फिर कुछ ऐसी ही तैयारी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में भारत पाकिस्तान को चित करने जा रहे हैं।
- 14 Oct 2023 11:29 AM IST
IND vs PAK LIVE Update: स्टेडियम के बाहर लोगों का उमड़ रहा हुजूम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन भारतीय फैन्स का हूजूम अभी से उमड़ने लगाया है। स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान का मैच देखने आए दर्शकों व अन्य फैन्स भीड़ लगी हुई है। इसमें एक क्रिकेट फैन का कहना है कि पाकिस्तान को विराट कोहली के नाम से डरता लगता है। कोहली जा इस मैच शतक ठोकेगा।
- 14 Oct 2023 11:24 AM IST
IND vs PAK LIVE Update: सिंगर अरिजीत सिंह भी पहुंचे अहमदाबाद
सिंगर अरिजीत सिंह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उनका आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारों की भी परफॉर्मेंस होगी।
- 14 Oct 2023 10:30 AM IST
IND vs PAK LIVE Update: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंची
भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय टीम के साथ विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए एक्ट्रेसऔर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच गई हैं।
- 14 Oct 2023 9:59 AM IST
IND vs PAK वेदर रिपोर्ट (Weather Report):
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उत्तरी गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी है। आईएमडी द्वारा साझा किए गए नवीनतम मौसम अपडेट के अनुसार, 14 और 15 अक्टूबर को उत्तरी गुजरात जिलों और अहमदाबाद में "कुछ स्थानों" पर हल्की बारिश हो सकती है।
- 14 Oct 2023 9:57 AM IST
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिचें हैं - 5 काली मिट्टी और 5 तीन प्रकार की मिट्टी का मिश्रण है। जबकि अन्य दो प्रकार की मिट्टी का मिश्रण है। काली मिट्टी की पिचें ज्यादा बाउंस पैदा करने के लिए जानी जाती हैं। जिससे रन-स्कोरिंग के अवसर मिलते हैं। दूसरी ओर, लाल मिट्टी की पिचें जल्द ही सूखने के लिए जानी जाती हैं और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, धीमे गेंदबाजों या स्पिनरों को मदद मिलती है। वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में इस्तेमाल किया गया, मैच के ज्यादातर भाग में बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के लिए इसी तरह की सतह का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए, बल्लेबाज दिन में बिना किसी परेशानी के बड़े स्कोर बनाने में सफल हो सकते है।
- 14 Oct 2023 9:48 AM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs Pakistan World Cup 2023)
कुल वनडे मैच
खेले गए मैच: 134
भारत जीता: 56
पाकिस्तान जीता: 73
कोई परिणाम नहीं: 5
वनडे विश्व कप में उनके पिछले मुकाबलों पर एक नजर:
- - 1992 वनडे वर्ल्ड कप: भारत 43 रन से जीत के साथ विजयी हुआ।
- - 1996 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 39 रन से जीत हासिल की।
- - 1999 वनडे वर्ल्ड कप: भारत 47 रन से जीता।
- - 2003 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
- - 2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 29 रन से जीत हासिल की।
- - 2015 वनडे वर्ल्ड कप: भारत 76 रन से जीता।
- - 2019 वनडे वर्ल्ड कप: भारत डीएलएस पद्धति के तहत 89 रन की जीत के साथ विजेता बना।
- 14 Oct 2023 9:41 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम
भारतीय टीम (Indian Cricket Team):
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन,ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) :
मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, बाबर आजम(कैप्टन), इमाम-उल-हक, उसामा मीर, आगा सलमान, सऊद शकील, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद , हारिस रऊफ़, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम और ज़मान खान।