TRENDING TAGS :
World Cup 2023 NED vs AFG Live Score: लखनऊ में वर्ल्ड कप का आखिरी मैच, अफ़गानिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स से
World Cup 2023 NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड्स और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में सातवां मैच है।
World Cup 2023 NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड्स और अफ़ग़ानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 34 वां मैच खेला जा रहा है। यह मैच शुक्रवार 3 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम लखनऊ के स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। स्कॉट एडवर्ड्स की नेतृत्व वाली नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत बहुत ही खराब रही। हालांकि बाद के मैच में नीदरलैंड्स को 2 मैच में जीत मिली। 6 मैच में 2 जीत के साथ नीदरलैंड्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। वहीं हशमतुल्लाह शहीदी के कप्तानी में अफ़गानिस्तान टीम ने 6 मैच में 3 में जीत मिली है। अफ़गानिस्तान 6 वें नंबर पर है।
World Cup 2023 की Latest Update के लिए बने रहिए Newstrack के साथ...
Live Updates
- 3 Nov 2023 11:15 AM IST
NED vs AFG World Cup 2023 Live Update:
विश्व कप 2023 से पहले इकाना स्टेडियम की पिच दोबारा तैयार होने के बाद, हमने पहली पारी में कुछ शानदार स्कोर देखे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड पर अपनी टीम को 100 रन से जीत दिलाने के बाद लखनऊ की सतह को बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बताया। स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है और गेंद पुरानी होती जाती है, स्पिनरों के लिए भी इसमें काफी कुछ था। लखनऊ में बड़े स्कोरिंग मुकाबले होने की उम्मीद बहुत कम है।
- 3 Nov 2023 11:09 AM IST
Netherlands vs Afghanistan Head to Head Records:
इन दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं। अफगानिस्तान ने उनमें से 7 और नीदरलैंड ने 2 जीते हैं। पिछली बार (जनवरी 2022) इन दोनों का आमना-सामना कतर के दोहा में हुआ था, जब अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।
- 3 Nov 2023 11:05 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम:
अफगानिस्तान(Afghanistan Cricket Team):
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी , अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।
नीदरलैंड(Netherlands Cricket Team):
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, लोगान वैन बीक, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, पॉल वैन मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।