TRENDING TAGS :
World Cup 2023 NED vs SL Highlights: श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की पहली जीत
World Cup 2023 NED vs SL Highlights : नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच रहा। जिसे श्रीलंका ने जीतकर अपनी पहली जीत सुनिश्चित की।
World Cup 2023 NED vs SL Highlights: नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 19 वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 21 अक्टूबर को होने वाले डबल हेडर मैच का पहला मैच था। यह मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नीदरलैंड्स ने अपने तीनों मैच में एक मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका ने भी तीन मैच खेले थे और एक मैच में भी जीत हासिल नहीं कर पाई थी। प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड आठवें नम्बर पर थी। वहीं श्रीलंका दसवें नंबर पर थी। नीदरलैंड टीम अपनी दूसरी जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी जरुर थी लेकिन श्रीलंका के इरादे ज्यादा मजबूत रहे। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया। 49.4 ओवर में ऑल आउट हो कर 262 का स्कोर बने पाई। श्रीलंका के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन के लक्ष्य को पूरा कर लिया। श्रीलंका ने वर्ल्डकप में अपनी पहली जीत दर्ज की है। प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सदीरा समरविक्रमा को नवाजा गया। सदीरा ने नाबाद 91 रन की पारी खेली।
Live Updates
- 21 Oct 2023 10:01 AM IST
नीदरलैंड vs श्रीलंका आमने-सामने के रिकॉर्ड(Head to Head Record):
नीदरलैंड और श्रीलंका का अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है जबकि एशियाई क्रिकेट दिग्गजों ने सभी मैच जीते हैं। पहली बार वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में मिले थे। यह पहली बार है कि वे वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं।
- 21 Oct 2023 10:00 AM IST
दोनों देशों की क्रिकेट टीम
नीदरलैंड क्रिकेट टीम:
मैक्स ओ'डोव्ड, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, विक्रमजीत सिंह, नूह क्रॉस (विकेटकीपर), स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), आर्यन दत्त, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन और शारिज़ अहमद
श्रीलंका क्रिकेट टीम:
एंजेलो मैथ्यूज, चैरिथ असलांका, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, सदीरा समाराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षाना और मथीशा पथिरा
ना