TRENDING TAGS :
World Cup 2023 NZ vs NED Highlights: नीदरलैंड्स को न्यूज़ीलैंड ने 99 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत कीवी टीम के नाम
World Cup 2023 NZ vs NED Highlights: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड हैदराबाद के स्टेडियम में आमने सामने है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच रहा। जिसे न्यूजीलैंड ने 99 रन से जीत लिया है।
World Cup 2023 NZ vs NED Highlights: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का छठवां मैच खेला जा रहा है। यह मैच सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्कॉट एडवर्ड के नेतृत्व में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम( Netherlands Cricket Team) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए आ रही है। टॉम लैथम के नेतृत्व में, न्यूज़ीलैंड एक बेहतर टीम के रूप में प्रस्तुत करता है। जो हैदराबाद स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए उतरे है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद रही। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने के साथ 7 विकेट पर 322 रन की पारी खेलकर 323 रन का लक्ष्य नीदरलैंड को दिया। नीदरलैंड्स 223 रन पर ऑल आउट हो गया। जिससे न्यूजीलैंड 99 रन से यह मैच जीत चुका है । मिचेल सेंटनर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप के यात्रा में अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है।
Live Updates
- 9 Oct 2023 4:22 PM IST
न्यूजीलैंड का बड़ा विकेट गिरा, रचिन आउट
31 वां ओवर डालने रुलेफ वैन डैर मार्वे आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 177 पर न्यूजीलैंड 1 विकेट के नुकसान पर है। 32 वां ओवर डालने रयान क्लेन आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड183 के स्कोर पर है। 33 वें ओवर में रचिन रवींद्र आउट हो गए। रचिन 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
- 9 Oct 2023 3:59 PM IST
150 का आंकड़ा न्यूजीलैंड ने किया पार, 30-171/2
28 वां ओवर डालने रयान क्लेन आए, रचिन 38 रनों की पारी खेलकर बने हुए है। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 150 रन का आंकड़ा न्यूजीलैंड पार कर चुका है। 29 वां ओवर डालने वैन मीकरन आए, इस ओवर में एक छक्के के साथ 13 रन की बढ़त मिली। 30 वां ओवर रयान क्लेन आए, डेरिल के चौके के साथ इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। इस ओवर तक 171 के स्कोर पर न्यूजीलैंड पहुंच चुका है।
- 9 Oct 2023 3:54 PM IST
विल यंग आउट, बॉस डी को मिली सफलता, 27- 147/2
26 वां ओवर डालने विक्रमजीत सिंह आए, इस ओवर में रचिन के एक चौके के साथ 9 रन की बढ़त मिली। क्रीज पर विल यंग और रचिन रवींद्र मौजूद है। 27 वें ओवर के पहली गेंद पर विल यंग आउट हो गए। विल यंग 70 रनों की पारी 80 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। 145 का स्कोर न्यूजीलैंड बना चुकी है। डेरिल मिचेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 147 के स्कोर पर पहुंंच चुकी है।
- 9 Oct 2023 3:35 PM IST
रचिन और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी, 25-135/1
22 वां ओवर डालने क़ॉलिन एकरमन आए, इस ओवर में रचिन और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 9 रन मिले। न्यूजीलैंड 117 रन बना चुका है। 23 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 24 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, रचिन के छक्के के साथ इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 132 के स्कोर पर आ चुकी है। 25 वें ओवर के लिए पॉल वैन डेर मीकरन आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 135 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 9 Oct 2023 3:16 PM IST
विल यंग के अर्धशतक के साथ न्यूजीलैंड 100 के पार, 21-108/1
18 वां ओवर डालने आर्यन दत्त आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 19 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड 96 के स्कोर पर पहुंच गई है। 20 वें ओवर के लिए आर्यन दत्त आए, ओवर के दूसरी गेंद पर 100 रन का आंकड़ा टीम ने पूरा कर लिया है। ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग का अर्धशतक पूरा हुआ। 59 गेंदो पर 50 रन की पारी पूरी कर ली है। इस ओवर मे 6 रन मिले। 20 वां ओवर डालने आर्यन दत्त आए, इस ओवर में रचिन के चौके के साथ 6 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 102 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 21 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 108 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 9 Oct 2023 2:54 PM IST
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा,डेवोन कॉन्वे आउट, 17 ओवर में 90 रन
13 वें ओवर के पहले गेंद पर डेवोन कॉन्वे आउट हो गए, 40 गेंदो पर 32 रन की पारी खेलकर आउट रहे। रचिन रवींद्र क्रीज पर आए वैन डेर मार्वे के ओवर को पूरा किया। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 14 वां ओवर डालने कॉलिन एकरमन आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 15 वां ओवर डालने वैन डेर मार्वे आए, इस ओवरमें 3 रन की बढ़त मिली। 16 वां ओवर डालने कॉलिन एकरमन आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 17 वं ओवर डालने वैन डेर मार्वे आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली।
- 9 Oct 2023 2:49 PM IST
कॉन्वे और विल यंग की साझेदारी जारी
9वां ओवर डालने वैन डेर मार्वे आए, इस ओवर में डेवोन कॉन्वे के 2 चौके के साथ 9 रन मिले। 10 वां ओवर डालने पॉल वैन मिकरन आए इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 11 वं ओवर के लिए वैन डेर मार्वे आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 12 वां ओवर डालने वैन डेर मारकीन आए, इस ओवर में 2 रन मिले।
- 9 Oct 2023 2:24 PM IST
50 रन की साझदारी पूरी, 8-52/0
6वां ओवर डालने रयान क्लेन आए, कॉन्वे के चौके के साथ 9 रन मिले। 7 वां ओवर डालने आरेयन दत्त आए, इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। 8 वां ओवर डालने पटल वैन मीकरन आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त के साथ टीम 52 रन पर पहुंच गई है। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी हुई।
- 9 Oct 2023 2:01 PM IST
न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर, 5-19/0
न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी करने के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग क्रीज पर मौजूद है। नीदरलैंड्स के तरफ से पहले गेंदबाजी करने आर्यन दत्त आए। पहला ओवर मैडेन रहा, इस ओवर से एक भी रिसन नहीं मिल पाए। रायन क्लीन क्रीज पर दूसरा ओवर डालने आए,यह ओवर भी मैडेन रहा। तीसरा ओवर डालने आर्यन दत्त आए, यह ओवर मैडेन रहा। चौथा ओवर डालने रायन क्लीन आए, इस ओवर में विल यंग के चौके के साथ 8 रन मिले। पांचवां ओवर डालने आर्यन दत्त आए, इस ओवर में एक चौके औक छक्के के साथ 11 रन की बढ़त मिली।
- 9 Oct 2023 1:43 PM IST
यहां देखें प्लेइंग 11( Playing 11):
नीदरलैंड्स प्लेइंग 11 (Netherlands Playing 11) - विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कैप्टन/विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (शाकिब जुल्फिकार की जगह), रूलोफ वैन डेर मेरवे, रुयान क्लेन (लोगान वैन बीक की जगह) , आर्यन दत्त, और पॉल वैन मीकेरेन।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11 ( New Zealand Playing 11) - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम(कैप्टन/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन (जेम्स नीशम की जगह)।