TRENDING TAGS :
World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास
World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह पांचवां मैच है।
World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 22 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने अपने चारों मैच में दो मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर अफ़गानिस्तान ने भी चार मैच खेले है और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई थी। प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान पांचवें नम्बर पर था। वहीं अफ़गानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर था। पाकिस्तान टीम भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी हार गया।अपने पांचवे मैच के लिए पाकिस्तान अफ़गानिस्तान टीम के सामने था। अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान जीत के क्रम में वापसी करना चाहता था। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ आज शानदार फॉर्म में दिखे। मैच में अपना दबदबा बनाए रखें। अंत में 8 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया है। यह एक एतिहासिक जीत अफ़ग़ानिस्तान द्वारा दर्ज की गई है। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी। जिसके बाद 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर z अफ़गानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा। जिसे अफ़गानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज के बीच 130 रन की साझेदारी तारीफ के काबिल है। इब्राहिम जादरान ने 87 गुरबाज ने 65 रन की पारी खेली। वहीं, हशमतुल्लाह और रहमत शाह 48 और 77 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ अफ़गानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया। अफ़गानिस्तान के तरफ़ से नूर अहमद ने तीन विकेट की हैट्रिक लेकर टीम को कमजोर कर दिया था। अफ़गानिस्तान अपनी इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर छठवें नंबर पर जगह बनाने में सफल रही है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब इब्राहिम जादरान के नाम रहा। अफ़गानिस्तान ने वर्ल्ड कप में यह अपनी दूसरी जीत हासिल कर खुद को साबित कर दिया है। पहले इंग्लैंड और आज पाकिस्तान टीम को हराकर अफ़गानिस्तान टीम ने अपने खिलाड़ियों की कुशलता को साबित कर दिया है।
Live Updates
- 23 Oct 2023 8:30 PM IST
33 ओवर में 189 के स्कोर पर अफ़गानिस्तान
31 वें ओवर के लिए इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए हसल अली क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 33 ओवर में 189 रन के स्कोर में पहुंच चुकी है।
- 23 Oct 2023 8:07 PM IST
30 ओवर में 175 के स्कोर पर, 30-175/1
26 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में दो रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 29 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 175 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
- 23 Oct 2023 8:05 PM IST
अफ़गानिस्तान 25 ओवर में 152 के स्कोर पर
25 ओवर में 152 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। सिर्फ एक विकेट का नुकसान अफ़गानिस्तान टीम को हुआ है।
- 23 Oct 2023 8:02 PM IST
अफ़ग़ानिस्तान का पहला विकेट गिरा
22 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज़ पर आए। पहले ही गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। रहमान गुरबाज 65 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रहमत शाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। अफ़गानिस्तान 135 के स्कोर पर है।
- 23 Oct 2023 7:39 PM IST
20 वें ओवर के लिए इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 21 वें ओवर के लिए शादाब खान क्रीज़ पर आए, इस ओवर में दो रन की बढ़त मिली।
- 23 Oct 2023 7:29 PM IST
19 ओवर में अफ़गानिस्तान 120 के स्कोर पर, 19-120/0
17 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए इफ्तिखार अहमद क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 19 वा ओवर डालने के लिए शादाब खान क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ अफ़गानिस्तान 120 के स्कोर पर है।
- 23 Oct 2023 7:29 PM IST
गुरबाज का अर्धशतक पूरा, 16-105/0
16 वें ओवर के लिए शादाब खान क्रीज़ पर आए, इस ओवर में अफ़गानिस्तान टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। गुरबाज रहमान ने भी अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद है।
- 23 Oct 2023 7:22 PM IST
इब्राहिम जादरान का अर्धशतक पूरा, 15–98/0
13 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए हारिस रउफ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, आई ओवर में जादरान का अर्धशतक पूरा हो गया। कुल 9 रन की बढ़त के साथ अफगानिस्तान 98 के स्कोर पर हैं ।
- 23 Oct 2023 7:08 PM IST
12 ओवर में 75 के स्कोर पर अफ़ग़ानिस्तान, 12–75/0
10 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आएं इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले यह ओवर मैडेन रहा। 11 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, गुरबाज के चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली। अफ़गानिस्तान 75 के स्कोर पर है।
- 23 Oct 2023 6:41 PM IST
अफ़गानिस्तान 9 ओवर में 60 के स्कोर पर, 9-60/0
6 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, 4 चौके के साथ इस ओवर में 17 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। अफ़ग़ानिस्तान 60 के स्कोर पर पहुंच चुकी है