TRENDING TAGS :
World Cup 2023 PAK vs SL Highlights: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 345 रन के आकंडे का सफल रन चेज कर 6 विकेट से जीता मैच
World Cup 2023 PAK vs SL Highlights: पाकिस्तान और श्री लंका हैदराबाद के स्टेडियम में आमने सामने थी। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच रहा। जिसे पाकिस्तान ने इतिहास रचने के साथ अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज करके इतिहास रच दिया है। 6 विकेट से वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान टीम जीत चुकी है।
World Cup 2023 PAK vs SL Highlights: पाकिस्तान और श्री के बीच वर्ल्ड कप का आठवां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 10 अक्टूबर को डबल हेडर मैच का दूसरा मैच रहा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्री लंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए तैयार दिखीं। दासुन शनाका के नेतृत्व में, श्री लंका की टीम दूसरे मैच में भी जीत के लक्ष्य से उतरी थी लेकीन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने उनकी एक नहीं चलने दी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया था। जिससे पाकिस्तान फुल कॉन्फिडेंट में है। दूसरी ओर, श्री लंका शुरुआती मैच में साउथ अफ्रीका से 102 रन से हार गया था। मैच में श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, श्री लंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने लाख परेशानियों के बाद भी अपने हीरो मोहम्मद रिज़वान के साथ पूरा कर लिया। पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान 131 रन की पारी और अब्दुल्ला के शतक से पाकिस्तान ने मैच जीत लिया। मोहम्मद रिज़वान मैच में नाबाद रहे। 345 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 4 विकेट गवाकर पा लिया। लागतार वर्ल्ड कप में दूसरी जीत पाकिस्तान को मिली। श्री लंका लगातार दूसरा मैच हार चुका है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मैच के हीरो मोहम्मद रिज़वान के नाम रहा। पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान पहली टीम बनी है जो 345 रन के बड़े आंकड़े का रन चेज करने में सफल रही। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती चरण में इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है।
Live Updates
- 10 Oct 2023 12:09 PM GMT
दासुन शनाका आउट, शाहिन को पहली सफलता, 47-331/6
47 वें ओवर के लिए, शाहिन शाह अफरीदी आए, दासुन शनाका आउट हो गए। शाहिन को पहली सफलता मिली। 12 रनो की पारी 18 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। क्रीज पर डुनिथ वेलालागे आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।
- 10 Oct 2023 12:03 PM GMT
सदीरा का शतक पूरा, 46-321/5
45 वें ओवर के लिए, हारिस रऊफ क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। श्री लंका 315 के स्कोर पर है। 46 वें ओवर में सदीरा का शतक पूरा हुआ। 82 गेंदो में 100 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 321 के स्कोर पर श्री लंका पहुंच चुकी है।
- 10 Oct 2023 11:59 AM GMT
श्री लंका का 5 वां विकेट गिरा, दी सिल्वा आउट, 44-309/5
42 वें ओवर में दी सिल्वा 25 रन की पारी 34 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 43 वां ओवर डालने हारीस रऊफ आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 44 वें ओवर के लिए नवाज आए, इस ओवर में 300 का आंकड़ा श्री लंका ने पार कर लिया है। इस ओवर से 11 रन के साथ 309 पर श्री लंका पहुंच चुका है।
- 10 Oct 2023 11:23 AM GMT
40 ओवर में 283 के स्कोर पर श्री लंका
37 वां ओवर डालने शाहिन अफऱीदी आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 38 वां ओवर डालने शादाब खान आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 39 वां ओवर डालने शाहिन अफरीदी आए, इस ओवर में श्री लंका 273 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 40 वां ओवर डालने मोहम्मद नवाज आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी दि सिल्वा और सदीरा के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।
- 10 Oct 2023 11:06 AM GMT
सदीरा का अर्धशतक पूरा,36-255/4
33 वां ओवर डालने हारिस रऊफ आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 34 वां ओवर डालने शादाब खान आए, इस ओव में पहली गेंद पर सदीरा का अर्धशतक पूरा हुआ। 43 गेंदो पर 50 रन की परी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 244 पर श्री लंका है। 35 वां ओवर डालने हारिस रऊफ आए, 3 रन की बढ़त मिली। 36 वां ओवर डालने शादाब खान आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 36 ओवर में 255 का स्कोर श्री लंका बना चुकी है।
- 10 Oct 2023 11:00 AM GMT
श्री लंका का चौथा विकेट गिरा, हसन अली की हैट्रिक 32- 232 /4
31 वें ओवर में हसन अली को तीसरा विकेट मिला। चरिथ असलांका आउट हो गए। असलांका, 3 गेंद खेलकर आउट हो गए, धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन ही मिले। 32 वां ओवर डालने शादाब खान आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। सदीरा 48 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है।
- 10 Oct 2023 10:53 AM GMT
श्री लंका का तीसरा विकेट गिरा, कुसल मेंडिस आउट
28 वां ओवर डालने इफ्तिखार आए, इस ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल 5 रन की बढ़त इस ओवर में मिला। 29 वां ओवर डालने हसन अली आए, श्री लंका का तीसरा विकेट गिरा। कुसल मेंडिस शतक के बाद आउट हो गए। 29 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर 122 रन की पारी 77 गेंदो पर खेलकर कुसल मेंडिस आउट हो गए। चरिथ असलांका क्रीज पर आए, इस ओवरम ें 14 रन की बढ़त मिली। 218 के स्कोर पर श्री लंका पहुंच गई है। 30 वें ओवर के लिए, इफ्तिकार आए,
- 10 Oct 2023 10:34 AM GMT
कुसल मेंडिस का शतक पूरा, श्री लंका 200 के करीब, 27-199/2
26 वे ंओवर के लिए इफ्तिखार आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 27 वां ओवर कुसल मेंडिस के लिए ऐतिहासिक रहा। ओवर के दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस का शतक पूरा हो गया है। 65 गेंदो पर 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली। श्री लंका 199 के स्कोर पर है। 2 विकेट का नुकसान हो चुका है।
- 10 Oct 2023 10:20 AM GMT
25 ओवर में 181 के स्कोर पर श्री लंका
23वें ओवर के लिए नबाज आए, इस ओवर में चौके के साथ शुरुआत की। कुसल मेंडिस और सदीरा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी। 24 वें ओवर के लिए, इफ्तिखार क्रीज पर है। इस ओवर में 1 रन ही मिले। 25 वां ओवर डालने शाहिन शाह अफरीदी आए, इस ओवर में 3 चौके के साथ 14 रन की बढ़त मिली। श्री लंका 181 के स्कोर पर है।
- 10 Oct 2023 10:09 AM GMT
श्री लंका 150 के पार, 22-154/2
21 वां ओवर डालने हारिस रऊफ आए, कुसन मेंडिस और सदीरा के छक्के के साथ इस ओवर में कुल 20 रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 154 के स्कोर पर श्री लंका पहुंच चुकी है।