TRENDING TAGS :
World Cup 2023 SA vs NED Highlights: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर जीता मैच
World Cup 2023 SA vs NED Highlights: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा मैच रहा। जिसे नीदरलैंड्स ने 38 रन से जीत लिया है।
World Cup 2023 SA vs NED Highlights: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 15 वां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टेंबा बावुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयारी अधूरी रही। स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में, नीदरलैंड्स की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी थी। जिसे नीदरलैंड्स ने जीत के साथ पूरा किया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नीदरलैंड्स ने अपने दोनों मैच में एक भी मैच नहीं जीते थे। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भी दो मैच खेले थे और दोनो मैच में जीत हासिल की थी। प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड्स दसवें नम्बर पर थी। वहीं साउथ अफ्रीका दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर थी। लेकिन आज के मैच में जीत ने नीदरलैंड को एक स्थान ऊपर पहुंचा दिया है। साउथ अफ्रीका यथास्थान बनी हुई है। नीदरलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसके बाद 43 ओवर में 245 रन का लक्ष्य बनाने में सफल रही। रनचेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 207 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिससे यह मैच नीदरलैंड ने 38 रन से जीत लिया है। यह जीत नीदरलैंड के लिए बहुत ही खास है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
Live Updates
- 17 Oct 2023 7:04 PM IST
आठवीं सफलता साउथ अफ्रीका के नाम
38 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 39 वें ओवर में कागिसो रबाडा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में अर्धशतक का आंकड़ा स्कॉट एडवर्ड्स ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज़ पर आए। ओवर के पांचवीं गेंद पर वैन डर मार्वे आउट हो गए। 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली 200 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया।
- 17 Oct 2023 7:01 PM IST
37 ओवर में 173 के स्कोर पर नीदरलैंड्स
35 वें ओवर के लिए कोएट्जी आए, इस ओवर में 150 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। 36 वें ओवर के लिए केशव महाराज आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 37 वें ओवर में कोएट्जी आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली ।
- 17 Oct 2023 6:28 PM IST
31 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। क्रीज पर स्कॉट एडवर्ड और लोगान वैन बीक मौजूद है। 32 वे ंओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए,रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
- 17 Oct 2023 6:24 PM IST
30 ओवर में 6 विकेट पर 123 के स्कोर पर नीदरलैंड
28 वां ओवर डालने केशव महारीज क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 29 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए केशव महारीज क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 30 ओवर में 123 के स्कोर पर नीदरलैंड पहुंच चुकी है।
- 17 Oct 2023 5:58 PM IST
साउथ अफ्रीका को छठवीं सफलता , 27-112/6
25 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, 1 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए 2 रन कीबढ़त इस ओवर में मिली। 27 वें ओवर के लिए मार्को यान्सन क्रीज पर आए, इस ओवर में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को छठवीं सफलता मिली। तेजा निदामनुरु आउट हो गए। 25 गेंदो पर 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 112 के स्कोर पर नीदरलैंड पहुंच चुकी है।
- 17 Oct 2023 5:52 PM IST
24 ओवर में 100 रन का पार नीदरलैंड, 24-102/5
22 वां ओवर डालने केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 23 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 24 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
- 17 Oct 2023 5:38 PM IST
नीदरलैंड्स का पांचवां विकेट गिरा
21 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, ओवर के दूसरे गेंद पर साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट का विकेट मिला। 37 गेंदो पर 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तेजा निदानामुरु का साथ देने स्कॉट एडवर्डस आए, इस ओवर में 2रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 83 के स्कोर पर है।
- 17 Oct 2023 5:21 PM IST
4 विकेट के नुकसान पर नीदरलैंड्स 81 के स्कोर पर , 20-81/4
17 वें ओवर का लिए लुंगी एंगिडी क्रीज कर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए कोएटजी क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 72 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 19 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए कोेटजी क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 81 के स्कोर पर है।
- 17 Oct 2023 5:18 PM IST
नीदरलैंड्स का चौथा विकेट गिरा
16 वें ओवर के पहले गेंद पर कॉलिन एकरमन आउट हो गए। 12 रन की पारी 25 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट क्रीज पर आए। इस ओवर में 8 रन की बढ़त के साथ 58 एक स्कोर पर नीदरलैंड्स पहुंच चुकी है।