TRENDING TAGS :
SA vs AUS World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, पांच बार की चैंपियन का भारत से होगा मुकाबला
SA vs AUS World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, पांच बार की चैंपियन का भारत से होगा मुकाबला
SA vs AUS World Cup Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज, 16 नवंबर 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की हालांकि आखिर तक पहुंचते हुए यह मैच काफी ज्यादा स्लो हो गया। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलने वाली है।
खराब रही अफ्रीका की बैटिंग
आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत काफी घटिया रही और 24 रन के स्कोर पर ही टीम ने 04 विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद डेविड मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन क्लासेन अपने अर्धशतक से चुके और 47 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके बाद डेविड मिलर ने पारी को संभाला और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 116 गेंद का सामना करते हुए 106 रन बनाए, डेविड मिलर के अलावा और कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50वें ओवर की चौथी गेंद तक अपने 10 विकेट खो दिए और 212 रन पर ऑल आउट होकर रह गए।
ऑस्ट्रेलिया का मिला 213 रनों का टारगेट
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ बल्लेबाजी वाली टीम के सामने 213 रनों का टोटल कुछ खास बड़ा नहीं है। लेकिन टीम को यह टारगेट चेंज करने में भी 48 ओवर लग गए। हालांकि ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने वापसी कर ली।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दांतों चने चबा दिए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से रनों की रफ्तार को कम किया गया और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया गया। मैच के आखिरी क्षणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए और मैच को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी जीत के साथ छठी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।
Live Updates
- 16 Nov 2023 1:59 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान) क्रीज पर है। पहला ओवर डालने मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए,
- 16 Nov 2023 1:39 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: यहां देखें प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 -(Australia Playing 11)
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11 -(South Africa Playing 11)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी (लुंगी के स्थान पर) एनगिडी)।
- 16 Nov 2023 1:35 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी के लिए इंवाइट किया है।
- 16 Nov 2023 12:24 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: Pitch Report
ईडन गार्डन्स का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है। ईडन गार्डन्स की पिचें आमतौर पर काली मिट्टी का उपयोग करके तैयार की जाती हैं। जिससे पिच पर अच्छी उछाल बनी रहती है, जिससे बल्लेबाजी की स्थिति अधिक अनुकूल हो सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यह पिच धीमा होता जाता है, जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
- 16 Nov 2023 11:46 AM IST
SA vs AUS World Cup Live Update:
World Cup में आमने-सामने
अब तक, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ICC वनडे क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिताओं में 7 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 3, दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते और एक मैच टाई हुआ।
SA vs AUS ऐतिहासिक मुक़ाबला
16 साल बाद, 50 ओवर के विश्व कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका का सामना फिर से ऑस्ट्रेलिया से होगा। 1999 और 2007 में उनका आमना-सामना हुआ था। दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीते।
- 16 Nov 2023 11:42 AM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: ODI Head to Head Records
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 109 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें से 55 बार दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं।
कुल खेले गए मैच: 109
दक्षिण अफ़्रीका द्वारा जीते गए मैच: 55
ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए मैच: 50
- 16 Nov 2023 11:33 AM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: दोनों देशों की क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका(South Africa Cricket Team):
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, रीज़ा हेंड्रिक्स , तबरेज़ शम्सी, मार्को यानसन।
ऑस्ट्रेलिया(Australia Cricket Team):
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन।