TRENDING TAGS :
Mohammed Shami World Cup Record: मोहम्मद शमी के इन रिकॉर्ड के आगे सारे खिलाड़ी फेल, इस बार कौन तोड़ेगा इसे
Mohammed Shami World Cup Record: साल 2019 में वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, इसके अलावा वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय भी बने।
Mohammad Shami World Cup Record: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वास्तविक गति से गेंदबाजी करने और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की उनकी क्षमता शमी के बॉलिंग को खतरनाक बनाती है। शमी के नाम 11 वर्ल्ड कप मैचों में 31 विकेट वो भी 18.6 के औसत स्ट्राइक रेट से लेने का रिकॉर्ड है। शमी के इस रिकॉर्ड को वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क टक्कर दे सकते हैं। स्टार्क के नाम 18 मैच में 19.1 की स्ट्राइक रेट से 49 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। दोनों ही खिलाड़ी 2015 और 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल चुके है।
शुरुआती क्रिकेट करियर (Mohammed Shami Cricket Career)
सोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ। बेहद प्रतिभाशाली दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और वह भारतीय गेंदबाजी इकाई के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2012-13 में बंगाल के साथ रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी को पहली बार भारत में शामिल किया गया था। जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। चार मेडन ओवर फेंककर रिकॉर्ड बनाया। उसी वर्ष, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान, शमी ने नौ विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे।
सबसे तेज 100 वनडे विकेट का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि 2019 में वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, इसके अलावा वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय भी बने। वह भारत के वनडे हैट्रिक क्लब में चेतन शर्मा, कपिल देव और कुलदीप यादव के साथ भी शामिल हो गये। 2021 में, उस समय राष्ट्रीय टीम में एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी शमी, अपने धर्म के कारण 2021 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से भारत की हार के बाद सार्वजनिक विवाद का शिकार हो गए। सार्वजनिक विवाद में दुर्व्यवहार के दौरान उनके साथियों ने पब्लिकली उनका समर्थन किया।
वनडे आंकड़ों पर एक नजर
मोहम्मद शमी इंडिया के अलावा भारत ए, बंगाल, भारत, कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। कुल 91 वनडे मैच खेल चुके है जिसमें 90 में बॉलिंग की है। 4548 बॉल डाले है। 4239 रन बनाया है। 163 विकेट लिया। 26.01 की औसत से विकेट लिया वही स्ट्राइक रेट 27.9 रहा। इस रिकॉर्ड में 1 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। बतौर बल्लेबाज 91 मैच में से 43 में बल्लेबाजी की है। जिसमे 204 रन, 85.36 स्ट्राइक रेट से 8.5 की औसत से रन बनाया है। शमी के नाम 15 चौके और 9 छक्के है। शमी के बल्लेबाजी में अधिकतम रन 25 रहा है।
विकेट के मामले में मोहम्मद शमी बना चुके है रिकॉर्ड
2015 और 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने गेंदबाज के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 11 मैचों में 31 विकेट 487 रन देने के साथ लिए है। मोहम्मद शमी ने 96.1 ओवर यानी 577 गेंदों में गजब के रिकॉर्ड बनाए है। मोहम्मद शमी का स्ट्राइक रेट 18. 61 रहा। मोहम्मद शमी के स्ट्राइक रेट के आस पास कोई खिलाड़ी नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप के गेंदबाजी में मोहम्मद शमी अपने स्ट्राइक रेट के लिए मशहूर है। पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी वर्ल्ड कप के दौरान बना चुके है। 4 बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मोहम्मद शमी के नाम है।
ICC ODI World Cup 2015 रिकॉर्ड
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भारत के 7 मैच में मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे। इस दौरान मोहम्मद शमी ने कुल 17 विकेट लिया। जिसमे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 4, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और जिंबाब्वे के खिलाफ 3- 3 -3 विकेट लिए, फिर बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर खेलकर एक विकेट भी नहीं ले पाए थे। इस दौरान मोहम्मद शमी का स्ट्राइक रेट 13.5 का सबसे बेहतरीन रहा।
ICC ODI World Cup 2019 रिकॉर्ड
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत के साथ 4 मैच में मोहम्मद शमी को टीम में जगह दिया गया था। जिसमें कुल 14 विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी ने बनाया। जिसमे पहले अफ़गानिस्तान के खिलाफ 4, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4, इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट और बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेने में सफल रहे थे। पूरे मैच के दौरान शमी का बेहतरीन स्ट्राइक रेट 12.08 का रहा।