×

हमवतन इमरान ताहिर को पीछे छोड़ नंबर 1 वन-डे गेंदबाज बने रबाडा, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वन-डे रैंकिंग रैंकिंग जारी की है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में कुल 7 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा वन-डे रैंकिंग में 4 स्थान के फायदे के साथ नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उनके हमवतन इमरान ताहिर शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

tiwarishalini
Published on: 31 May 2017 1:32 PM IST
हमवतन इमरान ताहिर को पीछे छोड़ नंबर 1 वन-डे गेंदबाज बने रबाडा, देखें पूरी लिस्ट
X
हमवतन इमरान ताहिर को पीछे छोड़ कर नंबर 1 वन-डे गेंदबाज़ बने रबाडा, देखें पूरी लिस्ट

हमवतन इमरान ताहिर को पीछे छोड़ कर नंबर 1 वन-डे गेंदबाज़ बने रबाडा, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वन-डे रैंकिंग रैंकिंग जारी की है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में कुल 7 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा वन-डे रैंकिंग में 4 स्थान के फायदे के साथ नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उनके हमवतन इमरान ताहिर शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ें ... डर के आगे जीत है: चैंपियंस ट्रॉफी में अनचाहे रिकॉर्ड बनाने से घबरा रहे हैं बटलर और ब्रॉड

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन (ज़िम्बाब्वे) अभी भी टॉप पर हैं। टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। दूसरे स्थान पर मोहम्मद हफीज़, तीसरे स्थान पर मोहम्मद नबी, चौथे स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज, पांचवें स्थान पर जेम्स फॉकनर, छठे स्थान पर मिचेल मार्श, सातवें स्थान पर बेन स्टोक्स, आठवें स्थान पर जेसन होल्डर, नौवें स्थान पर क्रिस वोक्स और दसवें वें स्थान पर मोइन अली मौजूद हैं।

अगली स्लाइड में देखिए टॉप 10 टीम रैंकिंग (वन-डे)

टीम रैंकिंग

रैंक टीम पॉइंट्स

1 साउथ अफ्रीका 122

2 ऑस्ट्रेलिया 118

3 भारत 117

4 न्यूजीलैंड 114

5 इंग्लैंड 112

6 बांग्लादेश 93

7 श्रीलंका 93

8 पाकिस्तान 88

9 वेस्टइंडीज 79

10 अफगानिस्तान 52

अगली स्लाइड में देखिए टॉप 10 बैट्समैन (वन-डे)

टॉप 10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर पॉइंट्स

1 एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका) 874

2 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 871

3 विराट कोहली (भारत) 852

4 क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) 776

5 जो रूट (इंग्लैंड) 772

6 फाफ डू प्लेसी (साउथ अफ्रीका) 765

7 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 762

8 बाबर आज़म (पाकिस्तान) 762

9 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 742

10 हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) 734

अगली स्लाइड में देखिए टॉप 10 बॉलर (वन-डे)

टॉप 10 बॉलर

रैंक प्लेयर पॉइंट्स

1 कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) 724

2 इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) 722

3 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 701

4 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 690

5 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 684

6 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 683

7 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) 645

7 मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) 622

9 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 620

10 मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) 617



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story