TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ICC T20 Rankings : हार्दिक पांड्या फिर बने नंबर-1 ऑलराउंडर, लंबी छलांग लगाकर तिलक वर्मा नंबर-3 पर पहुंचे

ICC T20 Rankings : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब फिर T20 में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 Nov 2024 5:22 PM IST
ICC T20 Rankings : हार्दिक पांड्या फिर बने नंबर-1 ऑलराउंडर, लंबी छलांग लगाकर तिलक वर्मा नंबर-3 पर पहुंचे
X

ICC T20 Rankings : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब फिर T20 में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से T20 खिलाड़ियों की बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने यह बादशाहत हासिल की है। बल्लेबाजों की सूची में युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने लंबी छलांग लगाई है। तिलक वर्मा ने 69 पायदान ऊपर चढ़ने के साथ टॉप टेन में एंट्री कर ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी 17 पायदान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक पांड्या फिर पहुंचे नंबर वन पर

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चित हार्दिक पांड्या ने टी 20 में फिर नंबर एक के ऑलराउंडर का तमगा हासिल कर लिया है। हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी को को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का स्थान हासिल किया है। हार्दिक के फिलहाल 244 रेटिंग अंक हैं जबकि लिविंगस्टोन 230 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी दूसरे नंबर पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट टी 20 मैच में 39 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में दो विकेट भी हासिल किए थे।

भारत ने इस टी 20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया था। यह दूसरा मौका है जब हार्दिक पांड्या ने T20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत में भी हार्दिक पांड्या ने नंबर एक का स्थान हासिल किया था।

तिलक वर्मा ने सूर्या और बाबर को पछाड़ा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी आईसीसी रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा मिला है। तिलक वर्मा ने 69 पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप टेन में एंट्री कर ली है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को पछाड़कर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी 20 मैच में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 280 रन बनाने के साथ मैन ऑफ द सीरीज का इनाम भी जीता था।

टी20 रैंकिंग में एक समय टॉप पर रहने वाले सूर्यकुमार यादव अब तिलक वर्मा से भी नीचे आ गए हैं। अब वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्या नाकाम साबित हुए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।

छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंचे संजू सैमसन

तिलक वर्मा की तरह संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे। संजू सैमसन अब 17 स्थान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और चौथे टी 20 मैच में शतक जड़ा था। हालांकि दूसरे और तीसरे टी 20 मुकाबले में शून्य पर आउट होने का उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story