×

ICC T-20 विश्व कप में इन 12 टीमों को मिली सीधी इंट्री, श्रीलंका ग्रुप से करेगी आगाज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2020 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश करने वाली टीमों की घोषणा की है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-8 पर रहने वाली टीमों को सुपर-12 स्तर पर सीधे प्रवेश मिला है, वहीं दो अन्य टीमें ग्रुप स्तर पर खेलेंगी। 

Rishi
Published on: 1 Jan 2019 12:54 PM GMT
ICC T-20 विश्व कप में इन 12 टीमों को मिली सीधी इंट्री, श्रीलंका ग्रुप से करेगी आगाज
X

दुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2020 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश करने वाली टीमों की घोषणा की है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-8 पर रहने वाली टीमों को सुपर-12 स्तर पर सीधे प्रवेश मिला है, वहीं दो अन्य टीमें ग्रुप स्तर पर खेलेंगी।

ये भी देखें :पीएम मोदी को निशाने पर लेने वाले प्रकाश राज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ये टीमें सीधे पहुंची

पाकिस्तान

भारत

इंग्लैंड

आस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

न्यूजीलैंड

वेस्टइंडीज

अफगानिस्तान

ये भी देखें :तेजस्वी के घर मां से मिले तेजप्रताप, बोले-ऐश्वर्या से रिश्ते खत्म

ये टीमें सीधे सुपर-12 में उतरेंगी, वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका को ग्रुप स्तर से शुरुआत करनी है।

टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन आस्ट्रेलिया में 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story