×

ICC T20 World CUP 2021: कल भारत और इंग्लैंड के बीच पहला प्रैक्टिस मैच, जानें कब कहां कितने बजे से होगा मुकाबला और पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप (Team India T20 World CUP) के अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच खेल कर करने जा रहा है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 17 Oct 2021 5:28 PM IST (Updated on: 17 Oct 2021 6:00 PM IST)
ICC T20 World CUP 2021: कल भारत और इंग्लैंड के बीच पहला प्रैक्टिस मैच, जानें कब कहां कितने बजे से होगा मुकाबला और पिच रिपोर्ट
X
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तस्वीर 

ICC T20 World CUP 2021: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है। आज से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। आज से टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। आपको बता दें यह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत को मिली है। लेकिन बीसीसीआई ने कोविड-19 की मद्देनजर इसकी मेजबानी भारत के मैदानों पर न कराकर भारत समर्थित क्रिकेट ग्रांउड पर कराई है। जिसके बाद भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप (Team India T20 World CUP) के अभियान की शुरुआत इंग्लैड के साथ अभ्यास मैच खेल कर करने जा रहा है। भारत का पहला अभ्यान मैच इंग्लैड के होगा। आज हम आपको बताएंगें कि भारत का पहला अभ्यास मैच कब कहां कितने बजे खेला जाएगा। इसके साथ ही पिच रिपार्ट और प्लेइिंग इलेवन के बारे में...

भारत बनाम इंग्लैड के प्रैक्टिस मैच का पूरा विवरण (India VS England First Practice Match)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World CUP 2021): प्रैक्टिस मैच भारत और इंग्लैड के बीच होगा

तारीख (Date): 18 अक्टूबर 2021

समय (Time) भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरु होगा।

स्थान (Venue): यूएई (UAE) का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का लाइव स्ट्रीमिंग: ICC T20 World CUP 2021 Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैड का पहला प्रैक्टिस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney+) पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए पहला अभ्यास मैच काफी अहम साबित होगा। भारतीय कप्तान अभ्यास मैचों के जरिए टीम इंडिया के सभी डिपार्टमेंट की कमियों का दूर करना चाहेंगे। यह अभ्यास मैच के जरिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को सुपर 12 के मैचों में प्लेइिंग इलेवन चुनने में काफी मदद करेगा। क्योंकि टीम इंडिया का पहला मुकाबला ही प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान) Virat Kohli (Captain)

2- रोहित शर्मा (उपकप्तान) Rohit Sharma (Vice-captain)

3- केएल राहुल KL Rahul

4- शिखर धवन Shikhar Dhawan

5- ऋषभ पंत (विकेटकीपर) Rishabh Pant (wicketkeeper)

6- ईशान किशन Ishaan Kishan

7- रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja

8- भुवनेश्वर कुमार Bhuvneshwar Kumar

9- जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah

10- मोहम्मद शमी Mohammed Shami

11- हार्दिक पांड्या Hardik Pandya

इयोन मॉर्गन और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report)

भारत अपना पहला अभ्यास मैच युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा अगर हम इस मैदान के इंटनेशनल टी20 क्रिकेट के आंकड़ो के की बात करें तो दुबई का इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम की पिच पहली पारी में बल्लेबाजों को मदद करती है। इस मैदान पर टॉस बेहद अहम होता है। इस मैदान पर टॉस जीतन वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य देना चाहती है। क्योंकि दूसरी पारी में दुबई इंटरनेशनल के विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है।

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम के आंकड़े (Dubai International Stadium Stats)

आपको बता दें कि दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में अबतक 62 इंटरनेशनल टी20 मैच हो चुके है। जिसमें 34 मुकाबलों में पहले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। वहीं 27 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

इस मैदान पर 34 बार 150 से कम का स्कोर बना है।

17 बार 150 से 169 रनों के बीच का स्कोर बना है।

पांच बार 170 से 189 के बीच का स्कोर बना है।

छह बार 190 रनों से अधिक का रन टीमों ने बनाए हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर श्रीलंका की टीम ने सबसे अधिक का स्कोर बनाया है। श्रीलंका ने 20 ओवरो में तीन विकेट पर 211 रनों का स्कोर बनाया है। जो कि इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक स्कोर है।

वहीं इस मैदान का सबसे न्यूनतम स्कोर केन्या ने 71-10 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में दुबई स्टेडियम का औसत स्कोर 145 रन रहा है।

ICC T20 World CUP 2021, icc t20 world cup 2021 schedule hindi,icc t20 world cup 2021 india player list, icc t20 world cup 2021 india player list name,icc t20 world cup 2021 india player list name match, icc t20 world cup 2021 india player list name match prediction, icc t20 world cup 2021, team india practice match date 2021 in hindi, team india practice match date and time, team india playing 11 for t20 world cup 2021, team india playing 11 for t20 world cup 2021 today, team india playing 11 for t20 world cup 2021 today match,team india playing 11 for t20 world cup 2021 today match prediction, Dubai International Stadium pitch report, t20 world cup 2021 dubai international stadium pitch report today



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story