×

ICC T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के लिए सभी 16 देशों की टीम का ऐलान, इंडियन टीम इनसे रहे सावधान

ICC T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले सभी 16 देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया के अलग-2 मैदान पर होना है।

Prashant Dixit
Published on: 23 Sept 2022 5:49 PM IST
T20 World Cup 2022 Team Full Squad
X

T20 World Cup 2022 Team Full Squad (image social media)

ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सभी देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया के अलग-2 मैदान पर होना है। इन टीमों को दो ग्रुप जिसमें 8-8 टीम में रखा गया, जबकि क्वालीफाई मैच के बाद इन टीमों की संख्या ग्रुप में 2-2 कम होकर 6-6 हो जाएंगी।

इन टीम से सावधान रहने की जरूरत

इस टी20 विश्व कप में भारत को जिन दो टीम से सावधान रहने की जरूरत है। वह पहली टीम जो अभी टी20 विश्व कप के मुख्य मैचों के लिए क्वालीफाई मैच खेलेंगी वेस्ट इंड़ीज से जरूरत होगी टीम में एक से बढ़कर एक आलराउड़र खिलाड़ी होने के कारण टीम बहुत ही खतरनाक है। यह टीम अभी तक दो बार टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। अभी हाल ही में एशिया कप टी20 फॉर्मेट विजेता श्रीलंका की साधारण दिखने वाली टीम की खतरनाक एक होकर खेलने की फॉर्म से भी सभी टीम को बचना होगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।

वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से और प्रमोद मदुशन।

वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी और उस्मान गनी।

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसुम अहमद।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर और ओडियन स्मिथ।

वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम

क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और शॉन विलियम्स।

वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया की टीम

गेरहार्ड इरैस्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डिवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लॉरेंस और हेलाओ फ्रांस।

वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल और विक्रम सिंह।

वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम

रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लेस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स और क्रेग वालेस।

वर्ल्ड कप के लिए यूएई की टीम

सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लाकड़ा, जवर फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story