×

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान, महमूदुल्लाह की हो गई टीम से छुट्टी

ICC T20 World Cup 2022: महमूदुल्लाह रियाद बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद उनको टीम बाहर कर दिया गया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार उनकी फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद ख़राब चल रही थी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 14 Sept 2022 3:54 PM IST
ICC T20 World Cup 2022
X

ICC T20 World Cup 2022

ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोजाना किसी न किसी टीम एलान हो रहा है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया था। बांग्लादेश ने भी अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी। बीसीबी ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। जिसमें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा विश्वकप के लिए चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार और पूर्व टी20 कप्तान महमूदुल्लाह रियाद का चयन नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर उनके फैंस अब उनके चयन ना होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिट्टन दास की वापसी हुई है।

महमूदुल्लाह पर आखिर क्यों गिरी गाज:

महमूदुल्लाह रियाद बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद उनको टीम बाहर कर दिया गया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार उनकी फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद ख़राब चल रही थी। उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से 11 पारियों में 103 के स्ट्राइक रेट और 17 की औसत से सिर्फ 182 रन बना सके हैं। महमूदुल्लाह की एशिया कप में खराब फॉर्म बरक़रार रही। उन्होंने एशिया कप में सिर्फ 52 ही रन बनाए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि महमूदुल्लाह अपने करियर को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

भारत, पाकिस्तान के साथ ग्रुप 2 में बांग्लादेश:

बता दें ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। इसमें बांग्लादेश को ग्रुप 2 में रखा गया है। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें भी शामिल है। इसके अलावा क्वालीफायर में जीत हासिल करने वाली दो टीमें इस ग्रुप में जगह बनाएंगी। बांग्लादेश का पहला मुकबला 24 अक्टूबर को क्वालीफायर करने वाली टीम के साथ होगा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश खेलेगी त्रिकोणीय श्रृंखला:

बांग्लादेश की यह टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलती नज़र आएगी। इसमें बांग्लादेश के अलावा न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी शामिल रहेगी। एशिया कप में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह पहले दौर से ही बाहर हो गए थे। अब देखना है कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाती है या नहीं..?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, सब्बीर, नजमुल हुसैन, शांतो, मोसद्देक, मेहदी हसन, सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर, हसन महमूद, तस्किन, एबदोत, नासुम अहमद



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story