×

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली के सर सजा विराट ताज, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

Harsh Pandey
Published on: 4 Dec 2019 8:15 PM IST
ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली के सर सजा विराट ताज, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
X
ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली के सर सजा विराट ताज, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सर पर एक बार फिर ताज सजा है, विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार आया।

दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टीव स्मिथ नंबर-1 बन गए थे, अब विराट कोहली एक बार फिर इस कुर्सी पर बैठ गए हैं। विराट ने 4 टेस्ट मैचों में कुल 774 रन बनाए थे।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशाने पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं और वह 8वें नंबर पर हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बरकरार हैं।

जसप्रीत बुमराह...

बात करते हैं गेंदबाजों की, तो उसमें पेसर जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 9वें नंबर पर हैं। पैट कमिंस नंबर 1 पर और कागिसो रबाडा नंबर-2 पर बरकरार हैं।

वहीं स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके और इसका असर रैंकिंग पर भी पड़ा। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बना सके।

इसके साथ ही, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे।

स्मिथ ने किया शानदार प्रदर्शन...

बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का बैन झेलने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर-1 बने थे। पाकिस्तान के खिलाफ ऐडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में 335 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 12 स्थान का बड़ा फायदा हुआ है।

BirthdaySpecial: विराट कोहली का पाकिस्तान कनेक्शन! जानिए क्या है माजरा

वह अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट न्यू जीलैंड के खिलाफ 226 रन की दोहरी शतकीय पारी खेलने के बाद टॉप-10 में शामिल हो गए। जो रूट 7वें स्थान पर हैं।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story