×

ICC ने जारी किया महिला वर्ल्ड कप- 2017 का LOGO, 8 टीम लेंगी हिस्सा

By
Published on: 24 July 2016 11:26 AM GMT
ICC ने जारी किया महिला वर्ल्ड कप- 2017 का LOGO, 8 टीम लेंगी हिस्सा
X

नई दिल्ली: 26 जून, 2017 से इंग्लैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप का लोगो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) जारी किया है। 23 जुलाई, 2017 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये यह 11वां महिला वर्ल्ड कप होगा।

क्या दर्शाता है LOGO ?

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह लोगो इंग्लैंड और वेल्स के नक्शे की आउटलाइन और एक खिलाड़ी को फॉरवर्ड ड्राइव खेलते हुए दर्शाता है।

पिछले वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया ने दी थी वेस्टइंडीज को करारी मात

-महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1973 में हुई थी जिसमें इंग्लैंड की टीम विजयी रही थी।

-वही भारत में हुए साल 2013 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 114 रन से मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

8 टीमें खेलेंगी 31 मैच खेलेंगी टीमें

-टूर्नामेंट की शुरुआत 26 जून, 2017 से होगी। इस वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें पार्टिसिपेट करेंगी।

-टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। लीग मैच और सेमीफाइनल ब्रिस्टल, डर्बी, लेस्टर और टॉन्टन शहरों में खेले जाएंगे।

ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

-आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सात में से पांच राउंड पूरे हो चुके हैं।

-इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही टॉप चार टीमों को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल जाएगी।

-बाकी टीमों के बीच चार जगह के लिए लड़ाई होगी।

-इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले चार स्थान पर काबिज हैं।

-वहीं साउथ अफ्रीका, इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका अगले चार स्पॉट्स पर बनी हुई हैं।

-बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

Next Story