×

आईसीसी विश्व कप 2019: आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को दिया 208 रन का टारगेट

कमिन्स ने 40 रन देकर तीन और जंपा ने 60 रन देकर तीन विकेट लिये। मार्कस स्टोयनिस ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।

PTI
By PTI
Published on: 1 Jun 2019 10:27 PM IST
आईसीसी विश्व कप 2019: आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को दिया 208 रन का टारगेट
X

ब्रिस्टल: आई सी सी वर्ल्ड कप- 2019 में हो रहे मुकाबले में ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर पैट कमिन्स और एडम जंपा के तीन-तीन विकेट की मदद से मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को 38.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया।

कमिन्स ने 40 रन देकर तीन और जंपा ने 60 रन देकर तीन विकेट लिये। मार्कस स्टोयनिस ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।

ये भी देखें : सीने पर रखकर सोते हैं मोबाइल तो दिल थामकर पढ़ें ये खबर

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 51 रन बनाये जबकि रहमत शाह ने 43 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 31 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने आखिर में 11 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 27 रन बनाये जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची। विश्व कप में यह लगातार चौथा मैच है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

अफगानिस्तान के कप्तान नैब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के खाता खोले बिना पवेलियन लौटने से उनका यह निर्णय उल्टा पड़ गया। स्टार्क ने मोहम्मद शहजाद को तीसरी गेंद पर आउट करके पिछले विश्व कप की यादें ताजा कर दी जब उन्होंने पहले ओवर में विकेट निकाला था। तब आस्ट्रेलिया चैंपियन बना था।

कमिन्स ने अगले ओवर में हजरतुल्लाह जाजई को विकेट के पीछे कैच कराकर अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर पांच रन कर दिया। रहमत शाह और हशमुतुल्लाह शाहिदी (18) ने तीसरे विकेट के लिये 51 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की लेकिन आस्ट्रेलिया ने दो विकेट निकालकर मैच पर अपना शिकंजा कस दिया।

ये भी देखें : एयर इंडिया घोटाला: अब ईडी ने पूछताछ के लिए इस बड़े नेता को भेजा समन

लेग स्पिनर जंपा ने अपने पहले ओवर में शाहिदी को अलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया। शाह ने 60 गेंदों का सामना किया लेकिन 20वें ओवर में जंपा की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर शार्ट कवर पर खड़े स्टीवन स्मिथ को कैच दे दिया। स्मिथ ने इसके बाद मोहम्मद नबी (सात) को अपने चपल क्षेत्ररक्षण से रन आउट किया।

इसके बाद नैब और नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छी साझेदारी निभायी लेकिन इन दोनों ने अपने विकेट इनाम में दिये। नैब ने स्टोयनिस की धीमी गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल करने के प्रयास में हवा में गेंद लहरायी और नजीबुल्लाह ने इसी ओवर में यही गलती दोहरायी। नजीबुल्लाह ने इससे पहले अपने करियर का दसवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाये।

राशिद ने स्टोयनिस के अगले ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाये जबकि मुजीब उर रहमान (13) ने कमिन्स की गेंद छह रन के लिये भेजी। जंपा ने राशिद को पगबाधा आउट किया जबकि कमिन्स ने मुजीब की गिल्लियां बिखेरकर पारी का अंत किया।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story